Awaaz24x7-government

दीपावली पर व्यापारी की पत्नी ने पटाखे के बदले चलाई गोलियां! हर्ष फायरिंग कर सोशल मिडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ा महंगा,रद्द होगा लाइसेंस

On Diwali, the businessman's wife fired bullets instead of firecrackers! Uploading videos on social media by firing in celebration proved costly, license will be cancelled

दीपावली पर हर्ष फायरिंग कर उसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी को भारी पड़ गया। वीडियों का संज्ञान लेते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी की पत्नी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पिस्टल को कब्जे में लेकर उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज करने की तैयारी कर रही हैं। 

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी ने दीपावली के दिन अपने फॉर्म हॉउस पर लाइसेंस पिस्टल से हवा में जमकर हर्ष फायरिंग की। इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग की वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वही अब फायरिंग की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने व्यवसाई की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पिस्टल का लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही पुलिस के मुताबिक बीते दिनों शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई गुरू मां इंटरप्राईजेज के स्वामी अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी आंचल ढींगरा का पिस्टल से हवा में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की तो पता चला कि 31 अक्टूबर दीपावली की रात को आंचल ढींगरा ने लाईसेंसी पिस्टल से गदरपुर थाना क्षेत्र के करतारपुर फार्म हाऊस पर हवा में फायरिंग की थी। कोतवाल पुलिस की ओर से आंचल ढींगरा के खिलाफ धारा 27 (1) / 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि इस मामले में लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।