फिर चर्चाओं में नीतीश बाबू! राष्ट्रगान के बीच ‘हाय-हैलो और नमस्ते’, मुख्य सचिव भी हो गए असहज

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण राष्ट्रगान से जुड़ा है। मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे और राष्ट्रगान बजते समय उन्होंने अपने पास में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकना शुरू कर दिया। नीतीश कुमार राष्ट्रगान चलते वक्त कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर मुख्य सचिव दीपक कुमार बहुत असहज भी नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे, लेकिन नीतीश इसके बाद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे। सोशल मीडिया पर 20 मार्च को वायरल हुए वीडियो को लेकर नीतीश कुमार की आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं कई नेता तो उन्हें राष्ट्रगान का अपमान करने वाला भी बता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ। हाल में मौजूद सभी लोग राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में खड़े होकर गाने लगे, नीतीश कुमार भी गाना शुरू किए। वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान के बीच नीतीश कुमार प्रदेश के आला अधिकारी को हाथ से कुछ इशारा करते दिखे। नीतीश कुमार राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर कुछ बोलते नजर आए। हालांकि उस दौरान दीपक कुमार बहुत असहज दिखे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे। मगर नीतीश कुमार इसके बावजूद भी दीपक कुमार को लगातार इशारा करते रहे। इतना ही नहीं कुछ सेकेंड के बाद नीतीश कुमार सामने से किसी को हाथ जोड़कर नमस्कार करते भी नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार का वीडियो सामने आते ही नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। किसी ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य बताया। वहीं नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बिहार विधानसभा की सीढ़ियों पर राजद विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।