जंगलों को आग व तस्करों से बचाने के लिए वन विभाग की नई पहल! जानें क्यों खास है ‘वन देवी’ की डोली का भ्रमण
![New initiative of Forest Department to save forests from fire and smugglers! Know why the tour of ‘Van Devi’ Doli is special](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1738936304.jpg)
चमोली। जंगलों को आग व तस्करों से बचाने के लिये वन विभाग ने अब एक नयी पहल शुरू की है। यूं तो चमोली जनपद में पर्यावरण संरक्षण के चिपको आंदोलनों की गूंज राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची है। बावजूद इसके जंगलों में आग की रोकथाम वन विभाग के लिये अब भी एक चुनौती बना हुआ है। जंगलों को आग से बचाने के लिये अब वन विभाग ग्रामीणों की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वन देवी की डोली का जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कराकर वनाग्नि को रोकने का प्रयास कर रहा है। इस पूरे कार्यक्रम में ग्रामीण बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जंगलों में वन देवी व देवताओं का वास होता है। ऐसे में अब लोग देव भय से जंगल में आग लगाने में हिचक रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में प्राचीन काल से ही वनों की सुरक्षा के लिये अपने नियम कानून होते थे, जिसमें वन देवी भी प्रमुख हैं। इसी के तहत अब वन देवी की डोली का भ्रमण कराया गया। वन विभाग की इस पहल पर वन देवी की डोली को चमोली जनपद के जोशीमठ, दशोली, नारायणबगढ, थराली कर्ण प्रयाग विकास खंडों के विभिन्न वन पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करवाया गया व ग्रामीणों ने वन देवी के सामने जंगलों को आग से बचाने की शपथ ली।