नई दिल्ली:प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटें नियुक्ति पत्र, कहा-युवा वर्ग का सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित 17वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटें। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा वर्ग का सशक्तिकरण उनकी सरकार की प्राथमिकता है। 17वें रोजगार मेले में एक रिकॉर्डेड संदेश में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और यहां के युवाओं की ताकत हमारी सबसे बड़ी पूंजी में से एक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार की प्राथमिकता युवा वर्ग है। जीएसटी सुधार से अवसर बढ़ रहे हैं और इससे रोजगार के नए मौके पैदा हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'विश्वास और भरोसे के साथ हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। हमारे कूटनीतिक और वैश्विक समझौते युवाओं की ट्रेनिंग और रोजगार पैदा करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारी की है, जिससे हजारों नए रोजगार के मौके पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा, 'हमने निवेश को बढ़ावा देने और स्टार्ट-अप्स और MSME को सपोर्ट करने के लिए ब्राजील, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और कनाडा जैसे देशों के साथ कई समझौते भी किए हैं। ये सहयोग निर्यात को मजबूत करेंगे और भारत के युवाओं के लिए विकास और अवसरों के नए रास्ते खोलेंगे।' रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में रोजगार मेलों के जरिए अब तक 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।