नया विवादः राज्यसभा में सिंघवी की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डी! सभापति धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, इसकी होगी जांच
नई दिल्ली। संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच एक और नया विवाद सामने आया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं सदस्यों को जानकारी देना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की है। यह सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह चल रही है।
वहीं इस इस मामले पर कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि अभी तक इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना है। मैं 12ः57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1ः30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया। इधर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए।