नेशनल गेम्सः उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का जलवा! बॉक्सिंग में जीते तीन गोल्ड, पदक तालिका में 10वें नंबर पर पहुंचा प्रदेश

 National Games: Players of Uttarakhand shine! Won three gold in boxing, state reached 10th position in medal table

देहरादून। उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स जारी हैं। इस बीच प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नाम रोशन कर रहे हैं। आज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। बता दें कि नेशनल गेम्स में प्रदेश को अब तक 44 पदक मिल चुके हैं। जिसमें आठ गोल्ड, 19 सिल्वर और 17 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके साथ ही अब उत्तराखंड यूपी, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों से आगे निकलकर नेशनल गेम्स की पदक तालिका में 10 वें नंबर पर आ गया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।