नैनीताल:सावधान!होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठग पर्यटकों के साथ कर रहे हैं फ्रॉड! पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा
सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन चरम पर है,नैनीताल में एंट्री करने के लिए अब एडवांस होटल बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है जिसके चलते बाहर से आने वाले टूरिस्ट ऑनलाइन होटल की बुकिंग करवा रहे हैं। इधर टूरिज्म कारोबार को आधार बनाकर साइबर ठग इस बात का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। साइबर ठगो ने जनता की जेब से पैसे निकालने के लिए नैनीताल के होटलों की कई फर्जी वैबसाइट तैयार की है जिससे पर्यटकों को वो आसानी से मूर्ख बनाकर पैसा ऐंठ सके । ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे नोएडा के पर्यटक सुमित गुप्ता से होटल की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से 5000 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक नोएडा निवासी सुमित गुप्ता ने 13 जून 2024 को मॉल रोड स्थित लेक इन मॉल रोड नैनीताल में होटल बुकिंग के लिए वेबसाइट पर दिए नंबर पर ऑनलाइन पहले 1500 फिर 3500 रुपए का भुगतान दो किश्तों में किया, इसके बाद भी लेक इन मॉल रोड में कोई कमरा बुक नही हुआ।
मामले में सुमित गुप्ता के हल्द्वानी निवासी मित्र अंकित चंद्रा ने लेक इन मॉल रोड की गूगल में मौजूद वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप किया, पेमेंट पूरी होने के बाद और पैसे मांगने पर उन्हें गड़बड़ी का एहसास हुआ,उन्होंने अपना पैसा रिफंड करने को कहा लेकिन ठग ने पैसा वापस करने से मना कर दिया और फोन काट दिया।
ठगी का एहसास होने पर अंकित और सुमित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। अंकित ने होटल के असली मालिक से फोन पर इस पूरी घटना को लेकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है आप एक रुपया भी अब मत डालियेगा,हमने भी इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की है। उन्होंने बताया नैनीताल के कई होटल्स की क्लोन वेबसाइट बनाकर ठगी की जा रही है जिससे होटल व्यवसाई भी परेशान है।
इस मामले में तल्लीताल इंचार्ज रमेश बोरा ने बताया कि मामले कि गंभीरता को देखेते हुए अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है । फिलहाल जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होने आगे बताया कि कई होटलों के फर्जी वेबसाइट बनाने और ठगी करने के मामले सामने आ रहे है इसलिए पर्यटकों को भी जागरूक होने की जरूरत है जब भी आप होटल की ऑनलाइन बुकिंग करें तो ट्रैवल एजेंट की विश्वसनीयता जरूर जांच लें और अगर सीधे होटल की वेबसाइट से बुकिंग करें तो होटल के सभी संपर्क और खाता नंबर आदि क्रॉस चेक जरूर करें ।