नैनीताल:ड्यूटी में तैनात एसएचबी 39 बटालियन ने देशभक्ति नारों और एसएचबी गीत गाकर सादगी से मनाया अपना स्थापना दिवस

Nainital: SHB 39 battalion on duty celebrated its foundation day with simplicity by singing patriotic slogans and SHB songs

12 वर्ष की बालिका से दुष्कर्म के मामले में ड्यूटी मे तैनात एसएचबी 39 बटालियन की टीम सरोवर नगरी नैनीताल मैं आज अपना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया और केक काटा इस दौरान जवानों द्वारा देश भक्ति के नारे के साथ एस एस बी सॉन्ग गायन गया। इस मौके पर नैनीताल कोतवाल भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि एस एस बी 39 बटालियन सशस्त्र सीमा बल (SSB) की एक इकाई है, जो भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात है। वही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करते हुए एसएसबी ने कानून और व्यवस्था को मजबूत किया, और शाम को स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया।