नैनीतालः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी से आया भारी मलबा और बोल्डर, लगा लंबा जाम

Nainital: Passengers please pay attention! Heavy debris and boulders came from the hill on Bhawali-Almora highway, there was a long jam.

नैनीताल। उत्तराखण्ड में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद दुश्वारियों का दौर लगातार जारी है। इस दौरान भले ही मौसम साफ हो गया हो, लेकिन पहाड़ों में अब भी कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। ताजा मामला भवाली-अल्मोड़ा हाईवे से सामने आया है, यहां क्वारब पुल के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे। जिससे हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इससे अल्मोड़ा से हल्द्धानी की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर यातायात ठप होने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर सड़क पर आए बोल्डर पत्थरों को हटाने का काम शुरू करवा दिया है।