नैनीतालः तो अब यादों में रह जायेगी पर्यटकों की शान की सवारी ‘पैडल रिक्शा’! कभी अमिताभ बच्चन, इंदिरा गांधी जैसी हस्तियों को कराई थी नैनीताल की सैर, जानें क्या है वजह?

Nainital: Now the pride of tourists ride 'Paddle Rickshaw' will remain in the memories! Once upon a time, celebrities like Amitabh Bachchan and Indira Gandhi were made to visit Nainital, know the rea

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की याद आए और यादों में पैडल रिक्शा की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। यूं तो नैनीताल में पैडल रिक्शों को पर्यटकों की शान की सवारी माना जाता है। यहां आने वाला हर पर्यटक इन रिक्शों में बैठकर नैनीताल की सुंदरता को निहारता है, लेकिन अब हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद बाद ये पैडल रिक्शे इतिहास बनने जा रहे हैं। हांलाकि नगर पालिका इनको संजोने की तैयारी में जुटी है, लेकिन अब नैनीताल की सड़कों पर पैडल रिक्शे नहीं दिखेंगे। गौरतलब है कि नैनीताल की मालरोड में दशकों से पैडल रिक्शा सवारियों को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाने का काम करते आए हैं।

हर पर्यटक पैडल रिक्शा में बैठकर सरोवर नगरी की सुंदर झील को निहारा करता है, लेकिन इस बार पर्यटन सीजन में ये रिक्शे नहीं दिखाई देंगे। इनकी जगह अब ई-रिक्शों का प्रयोग होगा और पर्यटक ई-रिक्शे के माध्यम से सवारी कर पायेंगे। वहीं पैडल रिक्शे अब सेल्फी के लिए टूरिस्टों को लुभाएंगे। बता दें कि पैडल रिक्शे खास इसलिए भी हैं कि कभी दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, कादर खान, इंद्रा गांधी समेत कई बड़ी हस्तियां इनकी सवारी कर नैनीताल के खुशनुमा मौसम का लुफ्त उठा चुके हैं। और खास बात ये है कि इनकी सवारी के लिए लोग लाइन लगाकर इंतजार भी करते हैं। बहरहाल पालिका हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल की मालरोड से रिक्शों को हटाने जा रही है, लेकिन इसे यादगार के रूप में संजोकर रखने की जुगत में भी लगी है।