नैनीताल: अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक! वक्फ संशोधन विधेयक पर हुई चर्चा, मंडल अध्यक्ष कार्की बोले- समाज को भ्रमित करने वाली शक्तियों से रहना होगा सतर्क

नैनीताल। आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में अल्पसंख्यक मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई और तमाम भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। इसी के साथ भ्रांतियों को दूर करने और प्रत्येक मुस्लिम परिवार तक सटीक जानकारी पहुँचाने पर ज़ोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि वक्फ संशोधन विधेयक के ज़रिए अब वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है। यह संशोधन न केवल वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा करेगा, बल्कि मुस्लिम समाज को उनका विधिक अधिकार भी मजबूती से दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड अनिवार्य किया गया है, अतिक्रमण रोकने हेतु सख्त प्रावधान जोड़े गए हैं, तथा इन संपत्तियों से होने वाली आय को अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार पर केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही, वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने के लिए भी ठोस बदलाव किए गए हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मुस्लिम समाज को इस संशोधन विधेयक की सही जानकारी दी जाएगी, ताकि वे इसके लाभों से सीधे जुड़ सकें। साथ ही विधेयक के अन्य सकारात्मक पहलुओं को भी आगामी कार्यक्रमों में विस्तार से समझाया जाएगा। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने बताया कि मुस्लिम समाज को भ्रमित करने वाली शक्तियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह विधेयक समाज को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
बैठक की अध्यक्षता निखिल बिष्ट ने की, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की द्वारा किया गया। इस अवसर पर गजाला कमाल, मोहम्मद मोसिन, सलमान जाफरी, मोहम्मद आसिफ, अरविंद पडियार, भारत सिंह मेहरा, संतोष, भोपाल बिष्ट, विक्रम रावत, राहुल नेगी आदि उपस्थित रहे।