Awaaz24x7-government

नैनीताल: कुविवी के भौतिकी विज्ञान विभाग की शोध छात्रा डॉक्टर नूपुर पांडे को मिली पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप वाइस प्रोग्राम के अंतर्गत महिला वैज्ञानिक भौतिकी विज्ञान की फेलोशिप!

Nainital: Dr. Nupur Pandey, a research student of the Physics Department of KU, received the Women Scientist Physics Fellowship under the Post Doctoral Fellowship Vice Programme.

कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिकी   विभाग के शोध छात्रा डॉक्टर नूपुर पांडे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डी एस टी  द्वारा पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप वाइस प्रोग्राम के अंतर्गत महिला वैज्ञानिक भौतिक विज्ञान की फेलोशिप प्रदान की गई है।


हल्द्वानी निवासी डॉक्टर नूपुर पांडेय ने अपनी पीएचडी   भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो संजय पंत दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉक्टर मोहन मेहता के निर्देशन में पूर्ण की थी। डॉक्टर नूपुर के अब तक 13 साइंटिफिक पत्र अंतरराष्ट्रीय  जर्नल में प्रकाशित हो चुके है। इससे पहले भी डॉक्टर नुपुर पांडे  को भौतिकी विज्ञान में ओरल प्रस्तुतिकरण में यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिल चुका है।  
डॉक्टर नूपुर की उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित  तिवारी ,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार  ने  बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।