पंतनगर विश्विद्यालय  में 20 से 22 फरवरी तक होगा 17वां कृषि विज्ञान सम्मेलन! देश-विदेश के डेलीगेट्स लेंगे भाग

The 17th Agricultural Science Conference will be held from 20 to 22 February at Pantnagar University! Delegates from India and abroad will participate

जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 20 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा। जिसमें देश विदेश से लगभग साढ़े तीन सौ वैज्ञानिक,कृषि से संबंधित संस्थाओं के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा देश भर के प्रगतिशील किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में 10 सेशन में अलग-अलग बिंदुओं में चर्चा होगी। 

17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का आयोजन पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक होना है. इसके लिए विश्वविद्याल द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। दो साल में एक बार होने वाले सम्मेलन में देश विदेश से लगभग साढ़े तीन हजार डेलीगेट्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा विदेशों के कृषि वैज्ञानिक भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम अब तक देश भर से 1500 लोगों द्वारा अपने रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं। कार्यवक्रम में खेती में कैसे बेहतर किया जा सकता है, इन तमाम बिंदुओं में चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक सेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महामहिम राज्यपाल के निर्देशन में उत्तराखंड में मौन पालन को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही पहाड़ी जनपदों के किसान वैज्ञानिक तरीके से कैसे खेती करें, किसान विदेशी कृषि वैज्ञानिकों से खेती में आ रही परेशानियों से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए सेशन में एक ट्रांसलेटर भी रखा जाएगा,ताकि किसानों के प्रश्नों का उत्तर उनकी भाषा में मिल सके। तीन दिनों में 10 सेशन चलेंगे, जो अलग अलग बिंदुओं में होंगे। सम्मेलन का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्डिंग की गई स्पीच भी दिखाई जाएगी। संभावना है कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं। समापन कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जाएगा।