नैनीताल ब्रेकिंगः मुख्य न्यायाधीश नरेन्द्र जी ने फुल कोर्ट रिफ्रेंस के साथ संभाला कार्यभार! न्यायमूर्तियों और अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Nainital Breaking: Chief Justice Narendra ji takes charge with full court reference! Justices and advocates gave grand welcome

नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र ने फुल कोर्ट रिफ्रेंस के साथ ही आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। चीफ जस्टिस का उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति रवींद्र मैथानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, महाधिवक्ता के साथ उच्च न्यायालय बार के अध्यक्ष सहित सभी न्यायमूर्तियों व न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। नैनीताल उच्च न्यायालय पहुंचे गुहानाथन नरेंद्र ने मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए। वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के कार्यभार ग्रहण करने के बाद लंबित पड़े केसों की सुनवाई में तेजी आने के साथ ही लोगों को न्याय मिल सकेगा।