नैनीताल बिग ब्रेकिंगः नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला! डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे जांच, हर हफ्ते कोर्ट को प्रगति रिपोर्ट देंगे एसएसपी

नैनीताल। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आज हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर बच्ची अनुसूचित जाति से है तो इस केस की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। इसको लेकर कोर्ट ने अहम दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि मामले में एसएसपी हर हफ्ते केस की मॉनिटरिंग करेंगे और हर 15 दिन में हाईकोर्ट को केस की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएंगे। बता दें कि नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर विगत बुधवार को खासा बवाल हुआ था। दुष्कर्म का आरोप मोहम्मद उस्मान पर लगा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं इस मामले को लेकर प्रदेशभर में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग आरोपी उस्मान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग उठा रहे हैं।