देवरिया में सौरभ जैसा हत्याकांड! पत्नी ने प्रेमी संग दुबई से लौटे ही किया पति का मर्डर

Murder like Saurabh in Deoria! Wife murdered husband as soon as he returned from Dubai with her lover

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की तरह ही यह मामला है। एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। इसके बाद लाश को 55 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया। दरअसल देवरिया के तरकुलवा मईल थाना इलाके के भटौली गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर नाजायज संबंध में बाधक बन रहे पति को मौत के घाट उतारने के बाद शव ट्राली बैग में भरकर घर से 55 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में फेंक दिया। रविवार की सुबह खेत में ट्रॉली बैग में लाश मिलने पर पुलिस की जांच में मामला सामने आया। पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव के जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। 

उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा थानेदार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रॉली बैग के आसपास के क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में एएसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें एक युवक की लाश मिली।  युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। पुलिस के खेत में ट्रॉली बैग के पास मिले एक कागज की फोटोकॉपी, एक विदेशी सिमकार्ड व बार कोड के जरिये मृतक की पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद (38) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम नौशाद के मईल क्षेत्र स्थित गांव पहुंची और जांच-पड़ताल के साथ ही उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद दुबई में रहता था और 10 दिन पहले ही घर आया था। एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक की हत्या नाजायज संबंधों में बाधक बनने पर उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की है। जांच के लिए जिले से एसओजी समेत अन्य टीमें भी बुलाई गईं हैं। डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम ने भी जहां लाश मिली उस खेत से साक्ष्य जुटाए हैं। नौशाद की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की शाम 6 बजे से पुलिस पहुंची और देर रात तक जमी रही। इस दौरान मृतक नौशाद अहमद के परिजनों से पूछताछ किया गया। परिजनों के मुताबिक वह दस दिन पहले ही दुबई से वापस आया था और शनिवार की देर रात से ही घर से गायब था। पिता अली मुहम्मद ने बताया कि घर पर जब नौशाद नहीं मिला तो सभी परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में जुट गए।

आसपास के लोगों, उसमें मित्रों व जाने वाले एवं नाते-रिश्तेदारों के यहां भी पूछा गया। दोपहर बाद पुलिस की ओर से बताया गया कि ट्राली बैग में रखकर फेंका गया एक शव तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में मिला है। उधर शाम को एडीशनल एसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी, स्वाट टीम के प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ देर रात तक परिजनों से पूछताछ करते रहे। गेहूं की कटाई कराने कंबाइन मशीन लेकर गए किसान खेत में पड़ा ट्रॉली बैग देखकर आवक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। गांव वाले गेहूं के खेत में पहुंचने लगे। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे थानेदार ने मामले की गंभीरता को भांप कर तत्काल विभाग के आला अफसरों को सूचना दी और ट्रॉली बैग के आसपास बैरिकेटिंग करा दी। सूचना पर एएसपी मौके पा पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें से एक युवक की लाश निकली। वहां मौजूद लोग लाश मिलने पर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे।