निकाय चुनावः काशीपुर से भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने ठोकी दावेदारी! बोले- शहर के विकास के लिए लड़ूंगा चुनाव, बनाऊंगा स्मार्ट सिटी

Municipal elections: BJP leader Shakti Aggarwal stakes claim from Kashipur! Said- I will contest elections for the development of the city, will make a smart city

काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में काशीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर के लिए भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। शहर के जाने-माने समाजसेवी और व्यवसायी शक्ति अग्रवाल ने भाजपा के टिकट से मेयर का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। शक्ति अग्रवाल का कहना है कि अगर भाजपा काशीपुर सीट से उन्हें टिकट देती है तो उनकी पहली प्राथमिकता शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की रहेगी। शक्ति अग्रवाल ने खास बातचीत में मीडिया को बताया कि शहर के हर वर्ग को विकसित करने के लिए उन्होंने एक नया रोडमैप तैयार किया है। साथ ही शहर को जल भराव और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया है जो काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाते हुए नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी शहर की प्रमुख समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कहा कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाती है तो निश्चित ही यह सीट भाजपा की झोली में जायेगी और काशीपुर शहर का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। बता दें कि भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल जो कि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी हैं। वह हमेशा आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़े हुए बच्चों को संस्थाओं के माध्यम से सहायता पहुंचाते रहते हैं। अपने व्यवसाय से इतर अध्यात्म और गौ सेवा में तत्पर रहने वाले शक्ति अग्रवाल अब राजनीति में आकर काशीपुर शहर की सेवा करना चाहते हैं। अब ये देखना खास होगा कि भाजपा नया प्रयोग करते हुए शक्ति अग्रवाल को टिकट देती है या फिर अन्य दावेदार को मैदान में उतारती है।