हल्द्वानी में पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर महाविरोध! अधिवक्ताओं ने घेरी कमिश्नरी, जबरदस्त नारेबाजी

हल्द्वानी। उत्तराखंड में ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025 में पेपरलैस वर्चुअल रजिस्ट्रीकरण लागू होने के बाद इसका कड़ा विरोध शुरू हो गया है। आज हल्द्वानी में महाविरोध में वर्चुअल, पेपरलैस रजिस्ट्री का विरोध करते हुए सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ता, तहसील से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए मिनी स्टेडियम के समीप आयुक्त कैम्प कार्यालय पहुंचे। जहां विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और कैम्प कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठ गए। इसमें समस्त दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता और अधिवक्तागण मौजूद रहे। उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रखा है। बार काउंसिल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पाल की अध्यक्षता में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष प्रभात लाल साह, हल्द्वानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल किशोर पंत, मो. खुर्शीद, मोहन सिंह बिष्ट, गोविंदा, दीपक रूवाली, गोविंद कुमार, दिनेश जोशी, सिटी मैजिस्ट्रेट अब्ज़ प्रसाद वाजपेयी आदि शामिल रहे।