हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड! चपेट में आई दो दुकानें, मची अफरा-तफरी

Massive fire in Haldwani! Two shops were hit, there was chaos

हल्द्वानी। शहर में रविवार देर रात एक बड़ा अग्निकांड हो गया। यहां छतरी चौराहे के निकट नए बाजार में अचानक एक दुकान में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची। इस दौरान आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नही मिली। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना के कारण इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नही है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।