उत्तराखण्ड में बड़ा सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत से पसरा मातम

Major road accident in Uttarakhand! Car went out of control and fell into a ditch, mourning spread over the death of two youths

बेरीनाग। उत्तराखण्ड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पिथौरागढ़ जिले के थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक कार अंनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दाफिला गांव के दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीती देर रात हुआ, लेकिन हादसे का पता आज चला। जहां कार संख्या यूके 05 9609 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम दोनों युवक घर से कार लेकर घूमने निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। आज ग्रामीणों की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। इसके बाद रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला गया, जहां स्थानीय लोगों ने उनकी शिनाख्त सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत और सुनील सिंह बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी दाफिला के रूप में की गयी। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।