Awaaz24x7-government

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बड़ा अग्निकाण्ड! आईसीयू में जिंदा जलकर 7 मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Major fire at SMS Hospital, Jaipur! Seven patients burned alive in the ICU; family alleges negligence.

नई दिल्ली। जयपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में आग लगने से 7 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा ट्रॉमा सेंटर के दूसरी मंजिल स्थित न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में हुआ। बताया जाता है कि स्टोर में रात 11 बजकर 20 मिनट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे स्टोर में रखे पेपर, आईसीयू के सामान, ब्लड सैंपलर ट्यूब में आग लग गई। इसके बाद ज़हरीला धुआं आईसीयू में भरने लगा। खबरों के मुताबिक यहां पर ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल के आईसीयू को मिलाकर कुल 24 मरीज भर्ती थे। इन सभी को गंभीर स्थिति में भर्ती करवाया गया था। जैसे ही आग लगी, मरीजों को वहां से शिफ्ट किया जाने लगा। 11 मरीजों की हालत बहुत बिगड़ गई, इनमें से 7 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी की पूरा वार्ड जलकर खाक हो गया। मृतकों की पहचान पिंटू, दिलीप, श्रीनाथ, रुक्मणि, खुशमा, बहादुर के रूप में हुई है। 

इधर आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ितों को परिजनों का कहना है कि धुआं फैलते ही वहां मौजूद वार्ड ब्वॉय और दूसरा स्टाफ गायब हो गए। काफी देर तक मरीजों को वहां से हटाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया। मरीजों के परिजनों ने ही खुद वहां से अपने मरीज को निकाला लेकिन इनमें से 6 की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ चिकित्सा मंत्री जवाहर सिंह बेधम भी थे। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जांच के सख्त निर्देश दिए और कहा कि ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।