बड़ा हादसाः राजस्थान के जोधपुर में ट्रक से टकराया टेंपो! छह श्रद्धालुओं की मौत, चारों तरफ पसरा मातम

Major accident: A tempo collides with a truck in Jodhpur, Rajasthan! Six devotees are killed, and mourning spreads throughout the region.

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरा टेंपो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक और घायल सभी गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5ः30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर खारी बेरी गांव के पास हुआ। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि बाजरे की बोरियों से भरा ट्रक तेज गति में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, जबकि ट्रक भी आगे जाकर पलट गया। टेंपो में आगे बैठे महेंद्र ने बताया कि सभी श्रद्धालु गुजरात के साबरकांठा जिले से रामदेवरा के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे के बाद तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोककर घायलों की मदद की और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। बालेसर, आगोलाई और हाईवे सेवा की तीन एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को पहले बालेसर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया।