उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक! घास काट रही महिला को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव! दहशत में ग्रामीण
कोटद्वार। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी है। गुलदार द्वारा आए दिन लोगों पर हमला किया जा रहा है, जिससे हर तरफ दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। ताजा मामला पौड़ी जिले से सामने आया है, यहां कोटद्वार में गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया। बताया जाता है कि महिला घर के पास घास काट रही थी। दिन दहाडे़ हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार दोपहर की है। पोखड़ा विकासखंड के बगड़ीगाड गांव में 65 वर्षीय रानी देवी घर के पास ही घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खोजबीन करने पर महिला का शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला है। इधर घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।