Awaaz24x7-government

पटना में वकील की हत्या का 24 घंटे में खुलासा, बेटी के प्रेमी ने रची थी साजिश

Lawyer's murder in Patna solved within 24 hours, daughter's lover had hatched the conspiracy

पटना। बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को हुए वकील जितेंद्र कुमार मेहता हत्याकांड का पटना पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मात्र 24 घंटे में पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। इस सनसनीखेज मामले में वकील की हत्या का षड्यंत्र खुद उनकी बड़ी बेटी के प्रेमी मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू ने रचा था। पुलिस के अनुसार, शोएब ने वकील की हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 10,000 की रकम एडवांस दी गई थी।  हत्या की वजह वकील द्वारा अपनी बेटी और शोएब के रिश्ते का विरोध बताया जा रहा है। 

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक वकील अपनी बेटी के प्रेमी से रिश्ते को लेकर बेहद नाराज थे और शादी के लिए सख्ती से मना कर चुके थे. इसी बात से नाराज होकर शोएब ने वकील की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पटना के निवासी है. जिसमें मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू, मुख्य शूटर, आदित्य कुमार, निरंजन कुमार, नंदन कुमार, आकाश उसेन, मोहम्मद अली उर्फ साहिल, हिमांशु कुमार और रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक एफजेड मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब गिरफ्तार सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। एसएसपी ने यह भी बताया कि अगर जांच में जरूरत पड़ी तो वकील की बेटी से भी पूछताछ की जाएगी।