भू-माफियाओं पर जमीन कब्जाने का आरोप! काशीपुर में नहीं मिला न्याय तो एसएसपी के दरबार में पहुंची पीड़िता, कप्तान ने दिए जांच के निर्देश

Land mafia accused of land grabbing! When justice was not provided in Kashipur, the victim reached the court of SSP, Captain gave instructions for investigation

काशीपुर। काशीपुर में दबंगई दिखाकर महिला की जमीन कब्जाने के प्रयास का मामला अब एसएसपी के दरबार में पहुंच चुका है। पीड़िता की गुहार पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी से मिले आश्वासन के बाद अब पीड़ित महिला को न्याय की आस जगी है। 
काशीपुर निवासी पूजा सिंह ने बताया कि उसने 1500 स्क्वायर फ़ीट जमीन चांदपुर में वचन कौर से खरीदी थी। आरोप है कि कब्जा मिलने के बाद जब उन्होंने मकान बनाने का काम शुरू किया, तभी जमीन कब्जाने की नियत से मोहम्मद आदिल, समीर, अशरफ, शकील, मनोज शर्मा और उनके साथी वहां पहुंच गए और काम रोकने को लेकर मारपीट पर उतारू हो गए। पूजा सिंह के मुताबिक जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौच करना शुरू कर दिया। पूजा सिंह का आरोप है कि इसी दौरान आरोपितों ने उनका दुपट्टा खींच लिया और अभद्रता पर उतारू हो गए। इस दौरान उसने और वचन कौर ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पूजा सिंह के मुताबिक काशीपुर के कुछ भू-माफिया एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी, मौ. आदिल, समीर, शकील, मनोज शर्मा व अन्य कई लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिस कारण उक्त भू-माफियाओं द्वारा उनकी निर्माण सामग्री को चुरा दिया जाता है और जो भी निर्माण करवाया जाता है उसे तोड़ दिया जाता है साथ ही उनके प्लॉट पर कब्जा करने के लिए उन्हे और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पूजा का आरोप था कि इसकी शिकायत उन्होंने काशीपुर कोतवाली में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पूजा सिंह ने एएसपी अभय प्रताप सिंह से भी शिकायत की, लेकिन उनके स्तर से भी उन्हें न्याय नहीं मिला। यहीं नहीं पूजा सिंह ने उक्त मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है। अब थक हारकर पीड़ित पूजा सिंह ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।