इंडियाज गॉट लेटेंट विवादः एक्शन में पुलिस! यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को भेजा दूसरा समन

India's Got Latent Controversy: Police in action! Second summons sent to YouTuber Ranveer Allahabadia

नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही है। इस बीच यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया ने खार पुलिस ने निवेदन किया है कि उनका बयान उनके निवास पर ही रिकॉर्ड किया जाए। मुंबई पुलिस ने उनके निवेदन को ठुकराते हुए कहा है कि उन्हें खार पुलिस थाने में उपस्थित होना होगा। बता दें कि रणवीर अल्लाहाबादिया को खार पुलिस द्वारा दूसरा समन भेजा गया है, जिसके जवाब में उन्होंने अपने बयान को घर पर ही दर्ज करने को लेकर निवेदन किया था। बता दें कि इसी मामले में दूसरे आरोपी समय रैना को भी दूसरा समन भेजा जा चुका है। ऐसे में समय रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
एक तरफ रणवीर अल्लाहाबादियों को दूसरी बार समन भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" पर सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ इलाहाबादिया की टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है। 
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज करने के लिए कहा है जबकि साइबर प्रकोष्ठ ने उन्हें 18 फरवरी को तलब किया है। इलाहाबादिया और कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई में मौजूद असम पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले टीम बुधवार को यहां खार थाने पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने रियलिटी शो पर इलाहाबादिया की टिप्पणियों के संबंध में अब तक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा समेत सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इलाहाबादिया और "इंडियाज गॉट लैटेंट" की मेजबानी करने वाले हास्य कलाकार रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है।