बड़ी खबरः राज्यसभा में वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट पेश! विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, इमरान मसूद बोले- मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा

Big news: JPC report on Waqf presented in Rajya Sabha! Opposition creates huge ruckus, Imran Masood said- an atmosphere of hatred is being created against Muslims

नई दिल्ली। संसद के चालू बजट सत्र के पहले हाफ की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है। इस बीच भारी हंगामे के बीच जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश हो गई है। राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह बिल पेश किया। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई। कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने को लेकर राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। 
इससे पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं। हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है। ये बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने हमारे डिसेंट नोट्स भी हटा दिए हैं। अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना इनका एजेंडा है।