IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में महामुकाबला! भारत और पाकिस्तान की टक्कर आज,वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें

आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट वनडे यानी 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की पहली टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच है। ऐसे में फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुल 9 बार चैंपियन बन चुकी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया अंडर-19 कप का मैच होना है। इस मैच पर सभी की नजरें है। भारत और पाकिस्तान का मैच किसी भी वर्ग में क्यों न हो, इस पर दुनिया भर की नजरें रहती है। इसके अलावा इस मैच को देखने का एक और कारण है। हाल ही में आईपीएल नीलामी में करोड़पति बने बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इस मैच में खेलते नजर आ सकतेे हैं। वैभव सूर्यवंशी पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी। बिहार के 13 साल के इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। अंडर-19 एशिया कप में आज टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है और पहले ही मैच में उसका सामना पाकिस्तान से है। वही टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ धमाकेदार आगाज करें। टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में 10 बार खिताब जीत चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह मजबूती के साथ 10वें खिताब की ओवर अपने कदम को आगे बढ़ाए। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच पहले मैच को कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है।