भयावह हादसाः मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश! जलकर खाक हुआ विमान, पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दिख रहा है कि पायलट फोन कर अपने साथियों को हादसे की जानकारी दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। हालांकि अब तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। हादसे में वायुसेना का मिराज-.2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है। उधर हादसे के बाद जो तस्वीर सामने आई है वो भयावह है।