सम्मानः ईमानदार और कर्मठ अफसरों की लिस्ट में शामिल पिथौरागढ़ के डीएम डॉ. चौहान को मिलेगा बेस्ट आईएएस अफसर अवार्ड! लिंक में जानें बेस्ट आईएएस अफसर के बेस्ट कार्य

Honor: Dr. Chauhan, the DM of Pithoragarh, who is included in the list of honest and hardworking officers, will get the best IAS officer award! Know the best work of the best IAS officer in the link

पिथौरागढ़ के डीएम डॉ. आशीष चौहान को मुंबई के प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी आफ्टरनून वॉइस की तरफ से बेस्ट आईएएस अफसर का अवार्ड दिया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ. चौहान द्वारा समाजहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए उन्हें यह अवार्ड मिलने जा रहा है। डीएम डॉ. चौहान के साथ ही  मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले को भी बेस्ट आईपीएस अफसर का सम्मान दिया जाएगा। जिलाधिकारी चौहान को यह अवार्ड दिए जाने की खबर के बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। 
यूं तो उत्तराखंड के युवा आईएएस अधिकारी आशीष चौहान अपने कार्यों के लिए खासे जाने और पहचाने जाते हैं। समाजहित के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने, आमजन को त्वरित न्याय दिलाने और अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने वाले अफसरों की लिस्ट में डॉ. चौहान का नाम हमेशा आगे रहता है। जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने पिथौरागढ़ में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, संचार, आपदा, पर्यटन समेत अनेक क्षेत्रों में बेहतर कार्य किये है। उन्होंने पिथौरागढ़ के कलक्ट्रेट भवन को एक हेरिटेज के रूप में संवार कर तैयार किया है और यही कारण है कि आज पिथौरागढ़ का आमजन उनके कार्यों की सराहना करते नहीं थकता। 
बता दें कि आफ्टरनून वॉइस मुंबई की जानी मानी न्यूज़ एजेंसी है जो हर साल देशभर के उन लोगों को सम्मानित करती है जो राजनीति, एजुकेशन, चिकित्सा, सामाजिक, प्रशासनिक इत्यादि क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करते हैं।