उत्तराखंड में सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग! कर्मचारियों की छुट्टी न मंजूर करने के निर्देश

High level meeting of CM Dhami in Uttarakhand! Instructions not to approve leave of employees

भारत-पाक युद्ध की आशंका के बीच और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सात मई को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हाई लेवल मीटिंग की। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इंटरनेशनल बॉर्डर की परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतेजाम किये जाएं। उन्होंने शासन, प्रशासन और पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं। 

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअली जुड़े थे। क्योंकि उत्तराखंड राज्य की सीमा भी नेपाल और चीन से लगती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद सीएम धामी ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे राज्य के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएं।  सीमांत क्षेत्रों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए इस समय राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है, जिसमें लाखों तीर्थयात्री प्रतिभाग कर रहे हैं. इसलिए यात्रा मार्ग सहित चारों धामों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठान हैं। इन संस्थानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए जिला और तहसील स्तर पर खाद्यान सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखी जाए। अस्पतालों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अलर्ट रखा जाए। सभी आवश्यक दवाओं का पूर्ण प्रबंध किया जाय। नागरिक सुरक्षा दल व स्वयंसेवी संस्थाओं को बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भी सही सूचनाओं के साथ सतर्क किया जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि जन सामान्य के पास हर तरह से सही और प्रमाणित सूचनाएं ही पहुंचे, ताकि वो अफवाह से दूर रह सकें। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर लगातार निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़ते हुए कार्मिकों के अवकाश मंजूर न किए जाएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन हर तरह से मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार व्यक्त किया है।