उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा!अलर्ट जारी 

Heavy rain expected in many districts of Uttarakhand! Alert issued

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सूबे में एक ओर जहां सुबह और शाम ठंड अभी भी बरकरार है,वहीं दूसरी ओर दिन में धूप गर्मी का अहसास करा रही है। सूबे में आज कुछ जिलों में मौसम करवट बदल सकता है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज एक बार फिर बारिश का संयाेग बन सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के इन पहाड़ी जिलों में बारिश हुई तो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने की उम्मीद है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम हल्का कोहरा अभी भी देखने को मिल रहा है।