हरियाणा: नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए के लिए कर दी मां की हत्या! कुल्हाड़ी से काट डाली गर्दन

Haryana: Drug addict son kills mother for 20 rupees! Cuts her neck with an axe

हरियाणा में नूंह के गांव जयसिहंपुर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। जहां नशेड़ी बेटे ने महज 20 रुपये न देने पर अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी इस दौरान आरोपी ने ईंट से भी मां पर हमला किया। इस घटना ने एक बार फिर नशे की लत के खतरनाक परिणामों को उजागर किया है। नशेड़ी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह मोर्चरी में भेज दिया है घटना देर रात करीब 1 बजे के बाद की बताई जा रही है। 

ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की रात गांव जयसिंहपुर में ढेंकली रास्ते पर तालाब के पास हुई। आरोपी जमशेदपुर (20) ने अपनी मां रजिया (65) की बेरहमी से हत्या कर दी. क्योंकि उसकी मां ने 20 रुपये देने से मना कर दिया था। रजिया को पता था कि जमशेद नशे का आदि है। इसलिए उन्होंने उसे सुबह रुपये देने की बात कहकर टाल दिया था।  इसके बाद, रात करीब 12 बजे जब रजिया सोई थी, जमशेद ने उनके रखे रुपये चुराने की कोशिश की. इस बीच रजिया ने विरोध किया, तो गुस्साए जमशेद ने पहले उन पर ईंट से हमला किया। रजिया लड़खड़ाकर गिर गई और शोच मचाने लगी। जिसके चलते परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए। उसकी भाभी ने अपनी सास को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया। उसकी भाभी जयसिंहपुर गांव के पड़ोसियों को जगाने करीब 3 एकड़ दूर जब तक जाकर बताती, तब तक जमशेद ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद नशेड़ी आरोपी शव के पास चादर तानकर लेट गया। 

ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी और नूंह सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जमशेदको हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि अभी तक पुलिस का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, जमशेद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है, अविवाहित है। जबकि उसके दोनों भाई शादीशुदा है। आरोपी और उसका परिवार मूलरूप से असम का रहने वाला है. कई दशकों से परिवार जमशेदपुर गांव में रह रहा है। वहीं, मामले को लेकर एसएचओ कुलदीप सिंह ने कहा कि वारदात की सूचना मिली थी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगामी कार्रवाई भी जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिनजों को सौंप दिया जाएगा। तो वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी जमशेद लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था। जिसके कारण वह हिंसक हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, विधवा रजिया कुछ दिन पहले ही पति की मौत के बाद सदमे में थी। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि ये न केवल एक परिवार की या गांव कि चिंता है, बल्कि पूरे समाज की चिंता है। नशे की लत ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।