हल्द्वानी अपडेट:डीएम वंदना सिंह चौहान पहुंची हल्द्वानी के बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल!हल्द्वानी के हालातो पर कही बड़ी बात,लिंक में पढ़े डीएम के निर्देश और अपील
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद डीएम वंदना सिंह चौहान ने अस्पतालों का जायजा लिया,इस दौरान वो पथराव और हंगामे में घायल हुए लोगो और पुलिसकर्मियों से भी मिली। डीएम ने इस दौरान बताया कि पुलिस की फोर्स बनभूलपुरा में लगी हुई थी उन पर भी हमला किया गया,पहले पत्थरों से हमला किया गया फिर जब पुलिस द्वारा हमले को कंट्रोल किया जाने लगा तब पेट्रोल बम और डीजल भरकर बोतल फेंककर आगजनी की गई,वाहनों को भी आग लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शासकीय और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है,उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है की हल्द्वानी में शांति व्यवस्था कायम करें और किसी भी प्रकार की क्षति और न हो। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल में निरीक्षण किया गया है,दो तीन लोग निगरानी में रखे गए हैं,एक व्यक्ति आईसीयू में है,सामान्य तौर पर घायल लोगो को प्रथिमिक उपचार दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में कर्फ्यू का ऑर्डर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जारी किया गया है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि अकारण घर से बाहर न निकले,अपने घरों में सुरक्षित रहें,अति आवश्यक सेवा कार्य हेतु जिला प्रशासन को सूचित कर ही बाहर निकलने का प्रयास करें,लेकिन अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। उन्होंने ये भी कहा कि शहर में बहुत सारी अफवाहें फैल रही है उन पर ध्यान न दें,जो भी जानकारी प्रशासन द्वारा दी जा रही है केवल उसी पर ध्यान दें।