Good Morning India: साल 2024 में आपदाओं से जख्मी हुआ उत्तराखंड,150 करोड़ से अधिक का नुकसान,तो अब प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी भी हुई तेज! कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...
Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......
साल 2024 में आपदाओं से जख्मी हुआ उत्तराखंड! 150 करोड़ से अधिक का नुकसान
दिसंबर के बीतते दिनों के साथ ही 2024 विदाई की ओर बढ़ रहा है. विदा होते 2024 के साथ कई ऐसी यादें हैं जो दिलों को झकजोर गई। ये सभी यादें आपदा के जख्मों की हैं। साल 2024 में बारिश, बादल फटना, लैंडस्लाइड जैसी कई घटनाएं हुई। जिसमें 82 लोगों की जान गई। साथ ही कई लोग घायल भी हुये। इसके साथ ही इन आपदाओं में प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
संसदीय समिति ने कर दिया किसानों का समर्थन! जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद
किसानों की मांगों को लेकर पिछले 28 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर अपील की है कि संसद की स्थायी समिति की तरफ से की गई सिफारिशों को लेकर केंद्र को निर्देश दिए जाएं। कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण को लेकर बनी स्टैंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में किसानों की एमएसपी पर गारंटी वाली मांग का समर्थन किया है। कमेटी ने यह भी कहा है कि एमएसपी के प्रस्ताव को लागू करने के लिए कृषि मंत्रालय को एक रोडमैप तैयार करना चाहिए।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज! इसी आखिरी सप्ताह में अधिसूचना जारी करने की तैयारी
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। शहरी विकास निदेशालय ने सभी आपत्तियों का निपटारा देर रात तक जारी रखा। रविवार को निदेशालय अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देगा, जिसके आधार पर सोमवार को अंतिम अधिसूचना जारी हो सकती है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी आखिरी सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। शहरी विकास विभाग ने 14 दिसंबर को नगर निकायों के मेयर, अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम अधिसूचना जारी की थी। इस पर आपत्तियों की सुनवाई करते हुए 25 या 26 दिसंबर को आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी होने का लक्ष्य रखा गया है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
आज राष्ट्रीय किसान दिवस
हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया। इस उत्सव के पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों के समाजिक-आर्थिक विकास में योगदान को मान्यता देना और उनके कल्याण के लिए जागरूकता फैलाना है। इस बार के किसान दिवस का विषय स्थायी कृषि के लिए किसानों को सशक्त बनाना रखा गया है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
बुलंदशहर के खुर्जा में मिला जर्जर मंदिर
यूपी के खुर्जा क्षेत्र स्थित ख्वेशज्ञान मोहल्ला में करीब तीन दशकों से एक मंदिर बंद पड़ा है, जो पूरी तरह जर्जर हो गया। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के मेरठ प्रांत के परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त अभिषेक सिंह को दिया। साथ ही मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने और मरम्मत कराने की मांग की।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
11 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 2030 तक तीन लाख करोड़ रुपये हो जाएगा इंडस्ट्री का आकार
देश में स्वच्छता अभियान पर सरकार के जोर देने और साफ-सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता ने कचरा रिसाइकिल उद्योग को नई रफ्तार दी है। उद्योग से जुड़ी कंपनियां कचरा रिसाइकिल क्षमता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों पर भारी निवेश के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में शीतलहर,पहाड़ों पर जमे झरने-नदी-नाले
क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में जमाने वाली ठंड तो मैदानों में शीतलहर जोर पकड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में झरने, नदी-नाले जम गए हैं। तापमान में गिरावट के चलते अलाव की गर्माहट बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों में मौसम के और सर्द होने का अनुमान है। हिमाचल में बर्फबारी तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान में कुछेक जगहों पर आज बारिश की संभावना जताई गई है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
अब सामने आएगी उत्तराखंड के 178 वेटलैंड की असल तस्वीर,पर्यावरण निदेशालय ने बनाया लान
उत्तराखंड में वेटलैंड (आर्द्रभूमि क्षेत्र) की स्थिति क्या है, इनमें पानी कितना है, यदि कुछ क्षेत्र सूखा है तो इसके क्या कारण हैं, कहीं अतिक्रमण तो नहीं हुआ है, ऐसे तमाम बिंदुओं पर जल्द ही तस्वीर साफ होगी। पर्यावरण निदेशालय इसके लिए वेटलैंड का भौतिक सत्यापन कराने जा रहा है। साथ ही प्रत्येक वेटलैंड का सीमांकन भी किया जाएगा। फिर इनके प्रबंधन के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
जल मूल्य और सीवर शुल्क के मामले में उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को राहत,माफ होगा विलंब शुल्क
उत्तराखंड में जल मूल्य और सीवर शुल्क के मामले में उन उपभोक्ताओं को राहत मिल गई है, जिन्होंने अभी तक ये शुल्क जमा नहीं किए हैं अथवा देयक अवशेष हैं। 31 मार्च 2015 तक अवशेष देयकों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलंब शुल्क की राशि को शत-प्रतिशत माफ किया जाएगा।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा हाथी,मची भगदड़, युवक को पटका
ऋषिकेश। राजाजी राष्ट्रीय पार्क के जंगल से निकलकर एक हाथी बैराज पुल होते हुए एम्स रोड पहुंच गया। हाथी के आने से पुल से लेकर एम्स रोड पर अफरातफरी मची रही। सड़क किनारे ठेलियों में खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान हाथी ने एक मानसिक दिव्यांग युवक को पटक दिया। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। वन विभाग और पार्क की टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ दिया।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना, इस सप्ताह पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। सुबह स्मॉग के साथ-साथ हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा हो सकता है। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त बहुत हल्की वर्षा भी संभावना है। इस वजह से ठंड बढ़ेगी। इस वजह से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। वहीं मंगलवार से न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
बैंक प्रबंधक की सूझबूझ से बुजुर्ग के बचे 90 लाख रुपये, साइबर ठगी के लिए अपराधियों ने अपनाया नया तरीका
पूर्वी सिंहभूम जिले के मउभंडार क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठग ने 90 लाख रुपये ठगने का प्रयास किया। साइबर ठग की धौंस से डरे बुजुर्ग ने एफडी तुड़वा दी और पैसे ट्रांसफर करने के लिए चेक फॉर्म पर हस्ताक्षर कर बैंक को सौंप भी दिया। लेकिन, इस दौरान बैंक मैनेजर को संदेह हुआ, जिससे बुजुर्ग ठगी का शिकार होने से बच गए।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
पकड़ी गई लूटेरी दुल्हन,तीन दूल्हों को बना चुकी है शिकार,पहले करती है शादी फिर...
शादी कर युवकों को लुटने वाली एक महिला को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। महिला ने मैरिज एप व मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शहर के जवाहरात कारोबारी से शादी की थी। शादी के बाद घर से 36.50 लाख के जेवरात और नकद लेकर फरार हो गई। फिर, देहरादून में कारोबारी पति और उसके स्वजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करने लगी। रविवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस की टीम ने देहरादून में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
5000 करोड़ की शादी! लॉरेन सांचेज जो बनेंगी जेफ बेजोस की दुल्हनिया
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कोलोकाडो के एस्पेन शहर में शादी आयोजित की जाएगी। इस शादी में करीब 600 मिलियन डॉलर (5096) करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार अगले शनिवार को शादी होनी है। हालांकि, शादी की तारीख को लेकर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
क्रिसमस के बाद पहाड़ी राज्यों में और बढ़ेगी ठंड! पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
ठंड के कारण पहाड़ी राज्यों में आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड के साथ ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से रातें ज्यादा सर्द हो रही हैं। वहीं दिन में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत भी मिल रही है। ठंड का सबसे ज्यादा प्रकोप जम्मू कश्मीर और लद्दाख में देखा जा रहा है। श्रीनगर में जहां शुक्रवार को तापमान माइनस 8.5 डिग्री था। वहीं शनिवार रात को यह माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जम्मू में पूरे दिन धूप रही। मौसम विभाग के अनुसार क्रिसमस के बाद 27-28 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
जल जीवन मिशन में धांधली, निगम और पंचायत के जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जल जीवन मिशन की 88 योजनाओं की जांच 8 सप्ताह के भीतर करने के आदेश के साथ ही सुनला पेयजल योजना में गड़बड़ी के मामले में जल निगम और जिला पंचायत के अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत ने जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना में हुई अनियमितता के तहत थाना पुलिस थराली को पेयजल निगम के जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
देहरादून को सीएम धामी की सौगात, चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ, ओटोमेटेड पार्किंग का भी काम शुरू
राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑटोमेटेड पार्किंग और अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इसके साथ ही देहरादून में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया है। सीएम धामी ने कहा इन चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से हमारे प्रयासों को बल मिलेगा। सीएम ने 190 करोड़ रुपये से 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। ये योजनाएं आने वाले समय में देहरादून में विकास के नए मानक स्थापित करेंगी।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, फेंके टमाटर और पत्थर
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास के परिसर में अवैध रूप से घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों का एक समूह रविवार को जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी चारदीवार को फांदकर परिसर में घुस गए और फूलों के गमलों और अन्य चीजों को तोड़ दिया। साथ ही आवास पर टमाटर और पत्थर भी फेंके गए। जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया। कुछ प्रदर्शनकारियों घर में घुसने की कोशिश भी की।
आवाज 24x7............... आवाज 24x7
गणतंत्र दिवस परेड 2025: पंजाब समेत 15 राज्यों की झांकी मंजूर, दिल्ली की थीम खारिज
दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर वाली परेड में इस बार पंजाब की झांकी नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक पंजाब समते 15 राज्यों की झांकी को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। झांकी में पंजाब की संस्कृति के रंग दिखेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति द्वारा झांकियों का चयन किया गया, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल थे।