Good Morning India: राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने पलटे 78 फैसले! उत्तराखण्ड में थमा निकाय चुनाव प्रचार का शोर, 23 को पूरे प्रदेश में अवकाश
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी।
आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में यूपी सरकार की स्पेशल कैबिनेट मीटिंग होगी। मीटिंग के बाद CM योगी मंत्रियों के साथ संगम स्नान करेंगे। वहीं आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। डल्लेवाल 57 दिन से आमरण अनशन पर हैं। वहीं आज भारत- इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया। इसमें अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने, WHO और पेरिस जलवायु समझौता से अमेरिका को बाहर निकालने जैसे फैसले हैं। ट्रम्प ने उन बच्चों को जन्मजात नागरिकता न देने का आदेश दिया, जिनके माता-पिता अमेरिका में अवैध रूप से या फिर अस्थायी वीजा लेकर रह रहे हैं। ट्रम्प का नया आदेश अमेरिकी बच्चों को मिलने वाले जन्मजात नागरिकता के अधिकार को चुनौती देता है। इसे लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। अमेरिकी संविधान का 14वां संशोधन, 1868 बच्चों को जन्मजात नागरिकता की गारंटी देता है।
उधर आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने प्रयागराज महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने ईमेल में दावा किया है कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। हालांकि आवाज 24x7 इस मेल की पुष्टि नहीं करता। वहीं, यूपी पुलिस ने KZF के दावे को नकार दिया है। बता दें कि UP के पीलीभीत में 23 दिसंबर को एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे।
उधर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इनमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। मारे गए 16 नक्सलियों की डेडबॉडी बरामद की गई है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 60 नक्सलियों को घेरा था।
इधर एक्टर सैफ अली खान 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला हुआ था। सैफ को अस्पताल से घर पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। सैफ पहले सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते थे, अब वे फॉर्च्यून हाइट्स में रहेंगे।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं उत्तराखण्ड में 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया है। प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है। अब आज प्रत्याशी केवल मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट मांगेंगे।
उधर पहाड़ से मैदान तक सुबह और शाम को हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है। हालांकि दिन के समय हल्की धूप राहत भी दे रही है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हालांकि अभी धूप खिली है, लेकिन दोपहर बाद पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इधर उत्तराखंड में निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिया। पूर्व में जो आदेश जारी किया गया था, उसमें केवल निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश की व्यवस्था की गई थी। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, अब 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध शासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक, निजी प्रतिष्ठानों में कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मताधिकार के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।
उधर सर्दी के मौसम में आसन रामसर साइट की झील पर उड़ान भरने वाला पलाश फिश ईगल नामक पक्षी इस बार पक्षी प्रेमियों के लिए सौगात लेकर आया है। आसन के इतिहास में पहली बार ईगल के दो जोड़े पक्षी गणना के दौरान स्पॉट किए गए हैं। बताते चलें कि पलाश फिश ईगल को समुद्री ईगल के रूप में जाना जाता है और यह विश्व की अत्यंत दुर्लभ प्रजाति में आता है।