Good Morning India: बच्ची से रेप-हत्या के दोषी को फांसी, जज ने लिखी भावुक करने वाली कविता! हवा में दो टुकड़ों में बंटा हेलिकॉप्टर, गिनीज रिकॉर्ड के लिए शख्स ने गिने सिर के सारे बाल, उत्तराखण्ड में आज मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ लेंगी राधा रतूड़ी, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: The accused of raping and murdering a girl was hanged, the judge wrote an emotional poem! A helicopter split into two pieces in mid-air, a man counted all the hair on his head for

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 'वक्फ बचाव अभियान' का दूसरा दिन है। आज IPL में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच लखनऊ और गुजरात के बीच 3:30 बजे लखनऊ में, दूसरा हैदराबाद और पंजाब के बीच 7:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, वाराणसी के चर्चित गैंगरेप केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर गए थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर और डीएम से रेप केस की पूरी जानकारी ली। साथ ही हिदायत दी कि, ऐसी घटना दोबारा न हो। वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।

उधर मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपी पर 3000 रुपए जुर्माना भी लगाया। साथ ही पीड़ित परिवार को 4 लाख मुआवजा भी मिलेगा। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश तबस्सुम खान ने अपने फैसले में मासूम के लिए कविता भी लिखी। दोषी अजय ने बच्ची का अपहरण किया। झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाई तो मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में अजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट में इस मामले पर 88 दिन सुनवाई चली। 33 सबूत पेश किए जाने के बाद आरोपी को दोषी माना गया।

इधर एक शख्स ने गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर के सारे बाल गिन डाले। उसने लगातार पांच दिन 10 से 12 घंटे तक बालों की गिनती की। हर हजार बालों के लिए पत्थर रखकर हिसाब किया। अंत में 91,300 बाल निकले। उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कोशिश की, लेकिन 1200 डॉलर न देने पर मंजूरी नहीं मिली। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

उधर सोने एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹3,192 बढ़कर ₹93,353 पर पहुंच गया है। एक किलो चांदी की कीमत आज ₹2,260 बढ़कर ₹92,929 प्रति किलो हो गई है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 17,191 रुपए यानी 22.57% बढ़कर 93,353 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 6,912 रुपए यानी 8% बढ़कर ₹92,929 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

इधर अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर हडसन नदी में क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। पायलट की मौत हो गई। ये परिवार स्पेन का रहने वाला था। न्यूयॉर्क सिटी के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले बेल 206 एयरक्राफ्ट दो टुकड़ों में टूट गया था। उसकी टेल और रोटर ब्लेड बॉडी से अलग हो गए थे। इसके बाद हेलिकॉप्टर हवा में लहराते हुए नदी में गिर जाता है।

उधर इस सीजन एमएस धोनी की कप्तानी में पहला मैच खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। IPL के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। टीम को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली। 6 मैचों में महज 1 जीत लेकर टीम पॉइंट्स टेबल के 9वें नंबर पर है। कोलकाता 6 मैचों में तीसरी जीत से 6 पॉइंट्स लेकर टॉप-3 में पहुंच गई।

इधर तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी ने हिंदू तिलक पर आपत्तिजनक बयान दिया है। पोनमुडी ने कहा- एक आदमी सेक्स वर्कर के पास गया। महिला ने आदमी से पूछा कि वह शैव है या वैष्णव। महिला उसे समझाती है कि अगर आप शैव हैं तो स्थिति लेटी हुई है। अगर वैष्णव हैं तो खड़ी स्थिति हुई। पोनमुडी के बयान पर पार्टी सांसद कनिमोझी ने भी ऐतराज जताया। कनिमोझी ने कहा कि पोनमुडी का हाल का भाषण किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह निंदनीय है। अश्लील कमेंट्स की समाज में कोई जगह नहीं है। इसके चलते उनकी पार्टी DMK ने उन्हें उपमहासचिव पद से हटा दिया है।

उधर गृहमंत्री अमित शाह ने चेन्नई में भाजपा और AIADMK के गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव AIADMK प्रमुख ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों का बंटवारा बाद में चर्चा के बाद तय किया जाएगा। सितंबर 2023 में तत्कालीन तमिलनाडु प्रमुख अन्नामलाई की गई कुछ टिप्पणियों के कारण अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने NDA से गठबंधन तोड़ दिया था। भाजपा और AIADMK ने 2024 का लोकसभा चुनाव अलग-अलग गठबंधन में लड़ा, लेकिन दोनों पार्टियां खाता भी नहीं खोल पाईं थीं।

उधर दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम आंधी और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु विहार में 6 मंजिला इमारत की दीवार गई है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं। इसके अलावा सराय रोहिल्ला में आंधी और तेज हवाओं की वजह से पेड़ों के गिरने से दहशत है, और एक कार भी पेड़ के नीचे दब गई। खराब मौसम के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक विशाल ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से 2 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार साइनेज के नीचे फंस गई और उसमें सवार 2 लोगों को चोट आई।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड विधानसभा के द्वितीय तल पर बने कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर चंद मिनटों में ही काबू पा लिया। आग से कार्यालय के पर्दे और अलमारी में रखा सामान आंशिक रूप से जल गया है। एसएसपी अजय सिंह ने आग की घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

उधर चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के चार मई तक पंजीकरण स्लॉट फुल हो गए। 20 मई तक की यात्रा के लिए गिने चुने तारीख में ही पंजीकरण उपलब्ध है। इस बार पर्यटन विभाग की ओर से 60 प्रतिशत पंजीकरण की आधार आधारित ऑनलाइन की जा रही है। जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे।

इधर बीते दो दिनों से बिगड़े मौसम ने भले ही गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन पर्वतीय जिलों में राहत की बारिश आफत बनकर आई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी पर्वतीय जिलों में झोंकेदार हवाओं व तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जबकि, प्रदेशभर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

उधर रुड़की में पिछले दिनों खुलेआम शस्त्र लहराने के वीडियो पूरे देश में वायरल होने और जमकर हवाई फायरिंग के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिए हैं। अब जिले में एक से अधिक असलहे किसी के पास हैं तो उसे जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने वाले व्यक्ति के सभी लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने यह फैसला गृह मंत्रालय के निर्देश पर लिया है।

इधर मशहूर कवि कुमार विश्वास सपरिवार उत्तराखंड दौरे पर हैं। जिसके तहत आज उन्होंने हरिद्वार के हरकी पैड़ी में गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी की विवाह से पहले और बाद में गंगा स्नान करना चाहिए। विवाह संपन्न होने के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होने का मौका मिला है, इसलिए वो पूरे परिवार के साथ हरिद्वार आए हैं।

उधर उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में राधा रतूड़ी शनिवार यानी 12 अप्रैल को शपथ ग्रहण करेंगी। इसके अलावा शपथ ग्रहण करने वालों में उत्तराखंड सूचना आयोग के वो दो सूचना आयुक्त भी होंगे, जिनके हाल ही में नियुक्ति के आदेश हुए हैं। वहीं, शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।