Good Morning India: अयोध्या में अब रोज होगा रामलला का सूर्य तिलक, संसद में वक्फ संशोधन बिल का काउंटडाउन शुरू! ईद पर मुस्लिमों को बीजेपी की सौगात, वरिष्ठ IAS आनंद बर्द्धन हो सकते हैं उत्तराखण्ड के नए मुख्य सचिव, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Now Surya Tilak of Ramlala will happen every day in Ayodhya, countdown for Waqf Amendment Bill begins in Parliament! BJP's gift to Muslims on Eid, senior IAS Anand Bardhan may be

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज राहुल गांधी की नागरिकता मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाया है। वहीं आज कोलकाता और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में IPL मैच होगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अयोध्या में रामनवमी यानी 6 अप्रैल से रोज रामलला का सूर्य तिलक होगा। करीब 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी। मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि इसकी प्लानिंग 20 साल के लिए की जा रही है। पिछले साल रामनवमी (17 अप्रैल) के दिन रामलला का पहला सूर्य तिलक किया गया था। राम मंदिर का शिखर भी बनकर तैयार होने वाला है। मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की स्थापना 15 मई तक हो जाएगी। सूर्य तिलक के लिए IIT रुड़की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम तैयार किया है। इसके लिए अष्टधातु के 20 पाइप से 65 फीट लंबा सिस्टम लगाया गया। 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भ गृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई जाएगी। करीब 4 मिनट तक किरणें रामलला के मस्तक को प्रकाशमान करेंगी।

इधर नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट पकड़ना और उसके पायजामे के नाड़े को तोड़ना रेप नहीं...' इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद से नोटिस लिया। जस्टिस बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी। किसी लड़की के निजी अंग पकड़ लेना, उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ देना और जबरन उसे पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश से रेप या 'अटेम्प्ट टु रेप' का मामला नहीं बनता। 17 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने ये फैसला सुनाते हुए 2 आरोपियों पर लगी धाराएं बदल दीं। वहीं 3 आरोपियों के खिलाफ दायर क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन स्वीकार कर ली थी।

उधर दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली बंगले पर 3 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। टीम उस स्टोर रूम में गई, जहां 14 मार्च की रात नोटों से भरीं अधजली बोरियां मिली थीं। CJI की ओर से बनाई गई ये टीम बंगले पर 45 मिनट रही। जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे जाने के खिलाफ यूपी में वकीलों ने प्रदर्शन किया। इलाहाबाद में वकील हड़ताल पर हैं। वाराणसी में जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे लगे।

इधर पंजाब किंग्स ने IPL के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हरा दिया। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा।

उधर पाकिस्तान दिवस (23 मार्च) पर भाषण के दौरान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जुबान लड़खड़ा गई। जरदारी एक-एक शब्द मुश्किल से पढ़ पा रहे थे। ‘कोशिश की जा रही है’ को उन्होंने ‘खुशी की चाह रही है’ कहा। वहीं, ‘बेशुमार कुर्बानी’ को वे ‘समर कुर्बानी’ बोल गए। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने इसे हर पाकिस्तानी का मजाक बताया।

इधर भाजपा ने वंचित तबके के मुस्लिमों के लिए सौगात-ए-मोदी कैंपेन लॉन्च किया है। इसके तहत देशभर में 32 लाख मुसलमानों को ईद मनाने के लिए स्पेशल किट दी जा रही है। BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे के 32 हजार कार्यकर्ता मस्जिदों के साथ मिलकर किट बांटेंगे। सौगात-ए-मोदी किट की कीमत ₹500-₹600 है। इसमें महिलाओं के लिए सूट, पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, दाल, चावल, सेवई, सरसों तेल, चीनी, कपड़े, मेवा, खजूर शामिल हैं। NDA ने इस कैंपेन को 'सबका साथ, सबका विकास' बताया। वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसे वोट बैंक पॉलिटिक्स करार दिया।

उधर केन्द्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है। इसे सदन के पटल पर रखने से पहले आज सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है। ये बैठक संसद भवन के समन्वय कक्ष में सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। इस बैठक में वक्फ संशोधन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं, आज पटना में बिहार विधानसभा के सामने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इस प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार की पार्टी JDU और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP को भी न्योता दिया गया है।

इधर NPCI ने मंगलवार को भीम यूपीआई को लेटेस्ट अपग्रेड के साथ लॉन्च कर दिया। एनपीसीआई ने इस नए अपग्रेड को BHIM 3.0 का नाम दिया है। भीम ऐप के नए अवतार के साथ अब यूपीआई के जरिए किए जाने वाली पेमेंट को मैनेज करना और ट्रैक करना काफी आसान हो जाएगा। भीम ऐप में किए गए इस बड़े बदलाव के बाद अब यूजर अपने सभी खर्च को न सिर्फ मैनेज कर पाएंगे, बल्कि वे इन्हें ट्रैक करने के साथ-साथ स्प्लिट भी कर सकेंगे। NPCI के मुताबिक, भीम में किए गए इन सभी बदलावों को धीरे-धीरे सभी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। 

अप उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इस बार वह यही जिम्मेदारी दोबारा निभाए जाने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं। मंगलवार को रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की। बता दें कि बर्द्धन 1992  बैच के अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।

इधर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को 18 औषधि निरीक्षक मिल गए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित इन औषधि निरीक्षकों को एक माह के भीतर विभिन्न जनपदों में तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

उधर खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग में शामिल चैंपियन के चार और समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक समर्थक से राइफल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

इधर कल से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीसीसीआई का बड़ा इवेंट शुरू होने जा रहा है। देहरादून में बीसीसीआई सीनियर चैलेंजर्स मल्टी डे वुमेन ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड को मिली है। 25 मार्च से शुरू होने वाले आयोजन में पहली बार इस सीरीज में महिला खिलाड़ी भी पुरुषों की तरह रेड बॉल से क्रिकेट खेलेंगी।