Good Morning India: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़,पांच आतंकी घिरे,उत्तराखंड में बांग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों की तलाश! कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Encounter in Jammu and Kashmir, five terrorists surrounded, search for Bangladeshi Rohingya citizens in Uttarakhand! Click the link now for some more big news and information...

 

 

नमस्कार दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

 जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़,पांच आतंकी घिरे

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरत्रा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है। पांच दहशतगर्दों को जवानों ने घिर लिया है।

आवाज 24x7.........

उत्‍तराखंड की काया पलट कर देंगे चार धांसू प्रोजेक्‍ट! एक परियाेजना में पीएम मोदी को खासा इंटरेस्‍ट

 उत्तराखंड में चार महत्वाकांक्षी परियोजनाएं जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। इनमें वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राज्य को विकसित करना देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग की व्यवस्था दो नए शहरों का विकास और गंगा और शारदा कारिडोर डेवलपमेंट शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन सभी परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने के लिए डेडलाइन तय कर दी है।

आवाज 24x7.........

क्रिसमस और नए साल को खास बना देंगे उत्तराखंड के सुंदर पर्यटक स्थल

क्रिसमस और नए साल के मौके पर हर कोई चाहता है कि जाने वाले साल को अच्छे से विदा किया जाए। आने वाले साल का स्वागत भी पूरे जोश के साथ किया जाए. नए साल के मौके पर अमूमन लोग घर से बाहर जाकर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। अगर आप भी क्रिसमस और नए साल के मौके पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि उत्तराखंड की वादियों में साल का आगाज करें, तो आपके जेहन में नैनीताल और मसूरी के अलावा एक या दो ऐसे और पर्यटक स्थल ही आते होंगे। आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ अनदेखे और अनछुए पर्यटक स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां पर आप भीड़भाड़ से दूर नए साल का आगाज कुदरत की गोद में सेलिब्रेट कर सकते हैं। 
 

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में बांग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों की तलाश

 राजधानी में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिकों के कुछ जगहों पर होने के गोपनीय इनपुट के दृष्टिगत नगर से देहात तक 9 थाना क्षेत्रों में आधी रात तक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, एसपी सिटी/विकासनगर/ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस/एलआईयू और पीएसी के साथ चलाए गए अभियान के दौरान इन टीमों ने करीब 1004 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आसाम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव जिले तथा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना आदि जिलों के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी प्राप्त हुई, जिनमें से 75 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिनसे थाने में आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका डेटा तैयार करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। 

आवाज 24x7.........

रुद्रपुर में बंगाली नेता ने भी ठोकी ताल! भाजपा नेतृत्व से उठाई मांग

निकाय चुनाव सीटों की घोषणा होते ही जहां नेताओं ने अपनी दावेदारी करनी शुरू कर दी है। वहीं बंगाली महासभा के अध्यक्ष ने भी अपनी दावेदारी करते हुए भाजपा नेतृत्व से टिकट देने का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि बिना पद के रहते हुए बंगाली समुदाय की कई मुद्दों को पूर्ण करवाया है। 

आवाज 24x7.........

बाघ ने महिला को मौत के घाट उतारा, गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

कार्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत रिगोडा में बाघ ने एक साथ वर्षीय महिला को मार डाला। महिला की मौत के बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो जाम लगा दिया। बताया जाता है कि  वन प्रभाग की कोसी रेंज के रिंगोड़ा गांव की बुजुर्ग महिला 65 साल की तुलसी देवी तीन महिला साथियों के साथ जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान अचानक बाघ ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया। बाघ महिला को अपने साथ घसीटते हुए कोसी नदी की ओर लेकर गया।  तुलसी पर हमला होते ही उसकी साथी महिलाएं चीख पुकार मचाते हुए गाँव पहुची। महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी ढूंढने के बाद महिला का शव मजार नाले की ओर 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। वही इस घटना के बाद  ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया। 


आवाज 24x7.........

 

 

नौकरी करने गया पति लड़की लेकर भागा! पत्नी ने लिखाई गुमशुदगी

 नौकरी करने दिल्ली गया पति वहां से लड़की लेकर फरार हो गया और उससे शादी रचा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश की पुलिस आरोपी को तलाशते हुए हल्द्वानी पहुंची। आरोपी की पत्नी ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अब मध्य प्रदेश पुलिस के साथ हल्द्वानी पुलिस भी फरार पति की तलाश कर रही है। 

आवाज 24x7.........

19 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन आजादी के तीन मतवाले हंसते-हंसते झूल गए फांसी पर 

 भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्‍योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्‍मिल,अशफाक उल्‍ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 1927 में 19 दिसंबर के दिन ही फांसी दी गई थी। इस दिन को ‘शहादत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आजादी के इन मतवालों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए फांसी दी गई थी।उन्नीस तारीख को हमारे देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना दर्ज है।

आवाज 24x7.........

भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 3 घायल

 यूपी के शाहजहांपुर जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर मदनापुर क्षेत्र में छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

आवाज 24x7.........

चेन्नई में जन्मी 19 साल की कैटलिन बनीं मिस इंडिया यूएसए

चेन्नई में जन्मी कैटलिन सैंड्रा नील (19) ने न्यूजर्सी में 'मिस इंडिया यूएसए 2024' खिताब जीत लिया है। वे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इलिनोय की संस्कृति शर्मा 'मिसेज इंडिया यूएसए' और वॉशिंगटन की अर्शिता कठपालिया 'मिस टीन इंडिया यूएसए' बनीं। 

आवाज 24x7.........

 

 

सीएम योगी को फोन पर जान से मारने की धमकी! आरोपी बरेली से ग‍िरफ्तार

डायल 112 पर कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि 26 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर गोली मार दूंगा। शासन ने तत्काल संज्ञान लेकर लखनऊ से एटीएस को भेजा। बुधवार सुबह 8. 30 बजे आरोपित अनिल कुमार गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

आवाज 24x7.........

 कंपकंपा रहा दिल्ली-एनसीआर! हरियाणा में जीरो हुआ पारा, यूपी में घने कोहरे का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है। शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। बुधवार सुबह से एनसीआर के लोगों का सामना घने कोहरे से भी हुआ। सोमवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री था, जो मंगलवार को 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, यूपी के कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

आवाज 24x7.........

शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू हो सकती है कैलाश मानसरोवर यात्रा 

भारत और चीन के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति हुई है जिसमें एक कैलाश मानसरोवर यात्रा भी शामिल है।  यह कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। बता दें कि पिछले पांच सालों से कैलाश मानसरोवर यात्रा भारतीयों के लिए बंद है। 

आवाज 24x7.........

बेटियों के जन्म पर पेड़ लगाने वाला राजस्थान का गांव मिसाल, अदालत ने कहा- केंद्र कराए सर्वेक्षण

 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) को देशभर में वनों के प्रशासन और प्रबंधन के लिए एक व्यापक नीति बनाने, इनके संरक्षण में स्थानीय समुदायों को शामिल करने और उनके अधिकारों की रक्षा वाली नीतियां और कार्यक्रम बनाने की सलाह दी। कोर्ट ने इस दौरान राजस्थान के पिपलांत्री को एक मिसाल बताया, जहां बेटी के जन्म पर 111 पेड़ लगाने की परंपरा है।

आवाज 24x7.........

नौसेना के पोत ने खोया नियंत्रण और 'नीलकमल' से टकराया, दरिया में समा गईं 13 जानें

महाराष्ट्र में मुंबई तट के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नौसेना के एक पोत के एक नौका से टकराने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 101 अन्य लोगों को बचा लिया गया। नौसेना के मुताबिक, नौसेना का पोत इंजन परीक्षण के लिए जा रहा था, लेकिन तभी शाम चार बजे इसने नियंत्रण खो दिया और करंजा के पास यह नीलकमल नामक नौका से टकरा गया। यह नौका यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से लोकप्रिय पर्यटन स्थल 'एलीफेंटा' द्वीप पर लेकर जा रही थी।

आवाज 24x7.........

नोएडा समेत चार शहरों में कल्पतरु ग्रुप के 16 ठिकानों पर ईडी की रेड, मास्टरमाइंड की पत्नी के घर भी छापा

निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले कल्पतरु ग्रुप के आगरा, मथुरा, नोएडा और फर्रुखाबाद के 16 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापा मारा है। आगरा के मशहूर बिल्डर प्रखर गर्ग के कमला नगर स्थित आवास और अन्य ठिकानों को ईडी की टीमें खंगाल रही हैं।

आवाज 24x7.........

कड़ाके की ठंड से ठिठुरी दिल्ली, कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार; ऑरेंज अलर्ट जारी

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने दिल्ली में ठंड बढ़ा दी है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरे छा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह से कुछ स्थानों पर कोहरा है और शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 

आवाज 24x7.........

लखनऊ-मेरठ वंदे भारत ट्रेन का हुआ विस्तार! अब वाराणसी तक चलेगी यह गाड़ी, जारी हुआ शेड्यूल

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस वाया अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेगी। रेलवे ने ट्रेन का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है। चलने की तारीख की जल्द घोषणा की जाएगी। वंदे भारत का वाराणसी तक विस्तार होने से मेरठ समेत अन्य जनपद के यात्रियों को अयोध्या और वाराणसी दोनों तीर्थ स्थलों तक सीधी ट्रेन मिल गई है। इसके चलने से श्रद्धालुओं के साथ व्यापारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

आवाज 24x7.........

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठंड! आज कई जगह कोहरा,कल के लिए भी ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरे छा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह से कुछ स्थानों पर कोहरा है और शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज सुबह का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है। 

आवाज 24x7.........

नए साल में उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल! खिलाड़ियों के साथ ही विभाग और खेल संघों की भी परीक्षा

उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों का आवंटन 2014 में हुआ था। खेलों के आवंटन के बाद वर्ष 2018 में खेलों का आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन खेल नए साल में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल राज्य के खिलाड़ियों के साथ ही विभाग और खेल संघों के लिए भी परीक्षा हैं, जिन्हें राज्य को पदक तालिका में बेहतर स्थान दिलाने के लिए 12 से 13 खेलों के अलावा अन्य खेलों में भी प्रदर्शन सुधारना होगा।

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में बाघों की मौत में करीब 62 प्रतिशत आई कमी

उत्तराखंड में बाघों की मौत में पिछले साल की तुलना में 61.90 प्रतिशत की कमी आई है। इस साल शिकार का कोई मामला भी रिपोर्ट नहीं हुआ। राज्य में बाघों की अच्छी खासी संख्या है। पिछले साल बाघों की मौत के मामले लगातार रिपोर्ट हुए।

आवाज 24x7.........

आज से टिहरी में दिखेगा देश-विदेश के पैराग्लाइडर्स का रोमांच

टिहरी झील किनारे कोटीकॉलोनी में आज बृहस्पतिवार से पांच दिन तक शुरू होने जा रही वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप का उत्साह चरम पर है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए देश-विदेश से खिलाड़ियों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। प्रतियोगिता में लगभग 10 देशों के पायलट और भारत के 75 पायलट हिस्सा लेंगे।

आवाज 24x7.........

गाड़ी पार्क करने के दौरान नीचे गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

मसूरी। धनोल्टी मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के बगल में गाड़ी पार्क करने के दौरान गाड़ी बैरिकेटिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इससे दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार देर रात की है।

आवाज 24x7.........

सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा! मुख्य सचिव का फर्जी पत्र वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज

एक व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराने का मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जांच में पत्र फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी खुद को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने और गोरखनाथ मठ से जुड़ा होने का दावा कर रहा है।

आवाज 24x7.........

राजभवन कूच करने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका! झड़प के दौरान बेहश हुए करन माहरा

विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन कूच करने पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के साथ प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या में राजभवन के लिए कूच करने जाते कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए। 

आवाज 24x7.........

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जनवरी 2025 से  समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में होमवर्क पूरा कर चुकी है।