Awaaz24x7-government

Good Morning India:कहासुनी के बाद भाई की चाकू मारकर हत्या, तो पहाड़ों पर बर्फबारी से रास्ते हुए बंद, दिल्ली-एनसीआर में पड़ेगा कोहरा, श्रीनगर में माइनस 6 पहुंचा पारा,कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Brother stabbed to death after a quarrel, then roads closed due to snowfall in the mountains, fog in Delhi-NCR, temperature reached minus 6 in Srinagar, click the link now for som

Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

पहाड़ों पर बर्फबारी से रास्ते हुए बंद, दिल्ली-एनसीआर में पड़ेगा कोहरा, श्रीनगर में माइनस 6 पहुंचा पारा

हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में तीव्र शीत लहर चल रही है। स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार से चार दिनों के लिए बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में गंभीर ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में भी हल्की बारिश से तापमान गिरा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में इन राज्यों में तापमान और गिरने का अनुमान लगाया है।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज! पीएम मोदी समेत कई नेता सदैव अटल पर देंगे श्रद्धांजलि

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी की आज (25 दिंसबर) 100वीं जयंती है। इस दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं भाजपा और उसके एनडीए सहयोगी बुधवार को पूर्व पीएम की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर को राजनीतिक एकता और ताकत के प्रदर्शन के साथ मनाया जाएगा।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

पीएम मोदी आज करेंगे केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास! लाखों किसानों को होगा फायदा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार को उनके नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खजुराहो में देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को दोपहर 12.10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे और दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

वृंदावन में आज से 2 जनवरी की रात तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद, क्रिसमस और नव वर्ष के लिए व्यवस्था बदली

नववर्ष पर नगर में बड़ी संख्या श्रद्धालु आराध्य के दर्शन के लिए आएंगे। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। प्रवेश मार्ग से मंदिरों तक श्रद्धालु ई-रिक्शाओं से पहुंच सकेंगे।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

73 हजार करोड़ का आयकर दबाए बैठे हैं यूपी के धन्नासेठ! नोएडा-गाजियाबाद के कारोबारियों पर सबसे अधिक बकाया

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग का 73,094 करोड़ रुपये धन्नासेठ दबाए बैठे हैं। पूरे देश में आयकर विभाग को 17.90 लाख करोड़ रुपये वसूलना है। कुल वसूली में 4 फीसदी हिस्सेदारी यूपी की है। इतना ही नहीं महज 192 मामलों की सैंपल जांच में आयकर विभाग के 851 करोड़ रुपये बकाया पाए गए। इनमें से 164 करोड़ रुपये अकेले यूपी के 15 धन्नासेठ दबाए बैठे हैं। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की सैंपल जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि 225 करोड़ रुपये का विवरण विभाग के पास नहीं है।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

देश में सर्दी का जबरदस्त 'अटैक'! बारिश ने भी दिया साथ, छाया रहेगा कोहरा

दिसंबर का महीना खत्म होते-होते सर्दी भी बढ़ने लगी है।  देश के कई राज्यों में अब कड़ाके की सर्दी होने लगी है। तापमान लगातार गिरते ही जा रहा है। वहीं, मंगलवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने की सूचना मिली है। इससे ठंड में इजाफा हुआ है। जगह-जगह लोग अलाव जला रहे हैं।  मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार शाम को भी हल्की बारिश हो सकती है। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

रानीखेत में 18 साल की किशोरी से दुष्कर्म, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

रानीखेत कैंट क्षेत्र में एक 18 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने रानीखेत से गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट रानीखेत थाने में की थी। पुलिस ने एक दिन में ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने 23 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 22 दिसंबर की रात्रि करीब 10 बजे जब वह घर में अकेली थी, तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।  पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा रानीखेत कोतवाली में 64 BNS बनाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पिता को 7 साल जेल की सजा, बैंक घोटाले पर मिली इतनी बड़ी सजा

मध्य प्रदेश के बैतूल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में साल 2013 में 1.25 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 11 साल बाद इस मामले में फैसला सुनाया गया है।  जिसमें चार लोगों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है। इन दोषियों में से एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा का भी है, जिन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

2024 में पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते: बांग्लादेश-मालदीव से तनाव, चीन के साथ संबंधों में सुधार

भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ 'पड़ोसी पहले नीति' के साथ मित्रतापूर्ण और परस्पर सहयोग वाले संबंध चाहता है।  हालांकि, साल 2024 में पड़ोसी देशों में राजनीतिक उथल-पुथल और कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे कूटनीति के साथ द्विपक्षीय संबंधों में कड़वाहट महसूस की गई। बांग्लादेश हो या मालदीव या नेपाल, इन देशों में हुए घटनाक्रमों ने भारत को असहज किया। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

रिश्वतखोर मुख्य शिक्षा अधिकारी को कोर्ट ने सुनाई सजा,तीन साल के लिए भेजा जेल

रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य शिक्षा अधिकारी को कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने रिश्वतखोर मुख्य शिक्षा अधिकारी पर 25 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है। मामला अप्रैल 2017 का है। जानकारी के मुताबिक रिजवानुर्रहमान निवासी गौहल्ला नियाजगंज अल्मोड़ा ने सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल को 25 अप्रैल 2017 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायत में रिजवानुर्रहमान ने तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अशोक कुमार सिंह पर हाईस्कूल की मान्यता के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

तराई में आतंकियों के मददगारों की तलाश तेज,एनआईए-एटीएस समेत कई एजेंसियों ने डाला डेरा

पीलीभीत में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद तराई इलाके में सरगर्मी से उनके मददगारों की तलाश की जा रही है। जंगली इलाके के झाले इन्हें छुपने के लिए मुफीद हो सकते थे। एनआईए, आईबी व एटीएस समेत कई एजेंसियों की टीम ने यहां डेरा डाल रखा है। लखनऊ-चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली गृह मंत्रालय में बैठे जिम्मेदारों को यह टीमें इनपुट भेज रही हैं।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

 नए साल में उच्च महंगाई और ईएमआई के मोर्चे पर मिल सकती है राहत! जनवरी में घटेगी खाद्य वस्तुओं की कीमत

नए साल में उच्च महंगाई के साथ कार-होम लोन और अन्य कर्जों की मासिक किस्त (ईएमआई) के मोर्चे पर राहत मिलने की उम्मीद है। इसकी प्रमुख वजह खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई दर में नरमी है। आईसीआईसीआई बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा, जनवरी, 2025 के आंकड़ों में अगर खाद्य महंगाई में गिरावट आती है, तो नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) फरवरी में होने वाली बैठक में रेपो दरों में कटौती कर सकती है।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राज्यपाल ने लगाई मुहर! 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास 

उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को राजभवन से क्लीयरेंस मिल गया है। अब खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन से मुहर लगने के बाद 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का आभार जताया है। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

उत्तराखंड के 'मिनी स्विट्जरलैंड' ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बड़ी तादाद में उमड़े सैलानी 

अंग्रेजों के बसाए 'मिनी स्विट्जरलैंड' चोपता में बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। यहां क्रिसमस और नया साल का जश्न मनाने को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। चोपता में सैलानियों की भीड़ उमड़ने से स्थानीय व्यापारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

नगर निकाय चुनाव: 28 दिसंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस, बैठक में बनी चुनावी रणनीति

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषित होते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां नेता टिकट को लेकर दावेदारी करते हुए दिख रहे है तो वहीं कांग्रेस हाईकमान ने भी प्रत्याशी चुनने के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है। प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट को लेकर मंगलवार 24 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हाईलेवल की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि 28 दिसंबर तक कांग्रेस सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की गाड़ी को एक बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके घुटने में आईं चोटें 

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की गाड़ी को टक्कर मार उन्हें चोटिल करने का मामला प्रकाश में आया है। तीन दिन पूर्व हुए इस हादसे की शिकायत ठुकराल ने कोतवाली पुलिस को पहले मौखिक और अब लिखित रूप में कर दी है। कोतवाल रुद्रपुर को दिए शिकायती पत्र में ठुकराल ने लिखा है कि 21 दिसंबर समय रात्रि 10.40 बजे अपने निवास B.-29 आदर्श कालोनी मे, रुद्रा होटल वाली मुख्य सड़क से वापिस आ रहे थे।रास्ते में मुख्य मार्ग पर मार्ग अवरुद्ध कर रहे बोलेरो वाहन संख्या KA. 05 NG 8305 ने उनके द्वारा हार्न बजाने के बावजूद बैक साइड से उनके वाहन इनोवा कार संख्या UK06 AN 1008 मे अत्यन्त ही लापरवाही से टक्कर मारी, जिससे उनका वाहन अत्यन्त क्षतिग्रस्त हो गई व उनके घुटने मे गुम चोटे आई है।

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

आरटीआई में खुलासा: 2 साल में खराब हुई ₹2.22 करोड़ की एथलेटिक ट्रैक की सिंथेटिक लेयर

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल शुरू होने से पहले कई विवाद जन्म लेने लगे हैं। दरअसल, हाल ही में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी के रिकमेंडेशन पर एथलेटिक्स ग्राउंड के उस ट्रैक को पूरी तरह से उखाड़ कर नया बनाया जा रहा है, जहां नेशनल गेम्स होने हैं। विभाग द्वारा इसके बेहद पुराने हो जाने और 2013 में निर्माण होने की बात कही गई। लेकिन अब आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इस ट्रैक को मात्र 2 साल पहले ही करोड़ों की लागत से बनाया गया है। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, एलओसी के पास सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत 

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक वाहन खाई में गिर जाने के कारण 5 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि कई जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। वहीं, इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई। बचाव अभियान जारी है और घायलों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। 

आवाज 24x7..................आवाज 24x7

कहासुनी के बाद बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवाड़ी के उत्यासू गांव में सगे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पूर्व केदारघाटी के बेडूला गांव में दो भाइयों ने पिता की हत्या कर शव को जला दिया था। मंगलवार को जिला मुख्यालय से लगभग दस किमी दूर अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ बसे जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) गांव में दोपहर 12 बजे नितिन नेगी (32) की बड़े भाई श्रीकांत नेगी से घर की छत में किसी बात पर कहासुनी हो गई।

 आवाज 24x7..................आवाज 24x7

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 26 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और 26 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले 12 दिसंबर को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। कांग्रेस की पहली लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली, रागिनी नायक को वजीरपुर, संदीप दीक्षित को नई दिल्ली, अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया था।