Good Morning India: ऊधम सिंह नगर में पुलिस और बदमाश की एक और जोरदार मुठभेड़,नशे का सौदागर गिरफ्तार! कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

नमस्कार दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......
ऊधम सिंह नगर में पुलिस और बदमाश की एक और जोरदार मुठभेड़,नशे का सौदागर गिरफ्तार
नशे के खिलाफ जनपद ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बड़ा एक्शन देखने को मिला। जनपद के काशीपुर पुलिस व एसओजी पुलिस ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। कब्रिस्तान के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उसने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए,नशे के सौदागर को मौके पर ही धर दबोचा।
आवाज 24x7.........
बिजली का निजीकरण: आज पूरे प्रदेश में होंगे विरोध प्रदर्शन,आगरा में बैठेगी बिजली पंचायत
पूर्वांचल और दक्षिणांचल को निजी हाथों में देने के विरोध में अभियंताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। वे निजीकरण की खामियां गिना रहे हैं। मंगलवार को आगरा में बिजली पंचायत होगी, जिसमें निजीकरण से होने वाले उपभोक्ताओं और कार्मिकों के नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियंताओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे एकमुश्त समाधान योजना के क्रियांवयन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे।
आवाज 24x7.........
उत्तराखंड के 35 इंस्पेक्टर्स जल्द बनने वाले डिप्टी एसपी! मुख्यालय ने मांगे तैनाती के विकल्प
उत्तराखंड पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर्स के प्रमोशन को लेकर जल्द ही डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) होने जा रही है। खास बात यह है कि डिप्टी एसपी बनने का लंबे समय से इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर्स को जल्द प्रमोशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रमोट होने वाले इंस्पेक्टर्स से प्रमोशन के बाद की तैनाती के लिए विकल्प भी मांग लिए हैं।
आवाज 24x7.........
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से आंध्र-तेलंगाना का पांच दिवसीय दौरा! विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति 17 से 21 दिसंबर की इस यात्रा के दौरान निलयम, बोलारम और सिकंदराबाद में रुकेंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी स्थित एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेकर शोभा बढ़ाएंगी। इसके अलावा, वह 18 दिसंबर को निलयम, बोलारम, सिकंदराबाद में विभिन्न पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी।
आवाज 24x7.........
देश के किसानों के लिए आज लॉन्च होगा कीटनाशकों से बचाने वाला स्वदेशी किसान कवच!10 चूहों पर अध्ययन के बाद बना खास कपड़ा
देश के किसानों को कीटनाशकों से बचाने के लिए सरकार पहले स्वदेशी किसान कवच को लॉन्च करेगी। मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सूती कपड़े से बने इस कवच को लॉन्च करेंगे जिसे बनाने में एक ऐसे अणु का इस्तेमाल किया गया है जो संपर्क में आते ही कीटनाशकों को निष्क्रिय करने में सक्षम है।
आवाज 24x7.........
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल सीमा विवाद पर वार्ता के लिए आज जाएंगे चीन, पांच साल बाद होने वाली संवाद में लेंगे हिस्सा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल मंगलवार को बीजिंग की यात्रा पर जाएंगे। यह लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद उनकी चीन की आधिकारिक यात्रा होगी। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वे सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता (एसआर संवाद) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले एसआर संवाद दिसंबर 2019 में नई दिल्ली में हुआ था।
आवाज 24x7.........
एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक लोकसभा में आज होगा पेश! संयुक्त संसदीय समिति में होगा मंथन
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 जिसे एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक के रूप में जाना जाता है, इसे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पेश करेंगे।
आवाज 24x7.........
फ्रांस के मायोट में चक्रवाती तूफान के कारण सैकड़ों की मौत
फ्रांस के मायोट में आए चक्रवाती तूफान 'चिडो' में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। फ्रांसीसी क्षेत्र में आए अब तक के सबसे भीषण तूफान ने द्वीपसमूह को प्रभावित किया है। मायोट प्रीफेक्ट फ्रांकोइस-जेवियर बियुविले ने टीवी चैनल मायोट ला1एरे से कहा कि मृतक संख्या हजारों में भी हो सकती है। फिलहाल उन्होंने कोई विशिष्ट आंकड़ा नहीं दिया है। इस बीच, फ्रांस ने सोमवार को अपने छोटे से हिंद महासागर क्षेत्र मायोट में बचाव कर्मियों और आपूर्ति को पहुंचाने के लिए जहाजों और सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया।
आवाज 24x7.........
किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, फूंका पुतला, अनशन के 21वें दिन डल्लेवाल ने अमित शाह को घेरा
एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर दस महीने से शंभू व खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को हरियाणा के किसान संगठनों ने जिला मुख्यालयों में ट्रैक्टर मार्च निकाला। विभिन्न चौक व जगहों से शुरू होकर यह मार्च लघु सचिवालय पहुंचकर पूरा हुआ। वहां किसान संगठनों ने तहसीलदार, एसडीएम व अन्य अधिकारियों को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की ओर से लिखा गया ज्ञापन सौंपा।
आवाज 24x7.........
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ छात्रों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के बाहर लॉ के छात्रों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस पहुंची। छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सुबह से ही सैकड़ों छात्र कैंपस में जमा हो गए थे।
आवाज 24x7.........
संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर खुलेगी! सीएम के वक्तव्य के बाद सक्रिय हुए अधिकारी
संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर खुलेगी। मुख्यमंत्री के वक्तव्य के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने संभल जिले के अधिकारियों से दंगे से जुड़ी फाइलें मांगी हैं। मामले में अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की गई है।
आवाज 24x7.........
चौथे दिन का खेल जारी, रोहित-राहुल क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 445 रन, राहुल का अर्धशतक,भारत पांच विकेट पर 80 रन के पार,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है।
आवाज 24x7.........
यात्री बंदरों को खिला रहे थे केले, पुलिस ने बस का काटा चालान
चिंतपूर्णी पुलिस ने सोमवार को सड़क के बीचो-बीच बंदरों को केले खिलाने पर पंजाब नंबर की एक निजी बस का चालान काटा है। यह बस पंजाब से चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर आई थी।
आवाज 24x7.........
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, 75 फीसदी पूरी हुई जांच,आरोप साबित हुए तो होगा मुकदमा
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर तीन साल में 25 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। उधर पुलिस ने 70 फीसदी आरोपों की जांच पूरी कर ली है। सभी आरोपों की जांच पूरी होने के बाद आरोप साबित हुए तो सीएयू के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आवाज 24x7.........
सड़क की कन्नी से ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही कठिनाई! बीमार महिला को पीठ पर ढोकर 5 किमी. दूर सड़क तक पहुंचाया
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धामील केववियानाकविराया गय में स्वाथ्य सेवाओं के साथ-साथ सड़क की कमी के कारण ग्रामीणों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 65 वर्षीय मधुली देवी की तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने महिला को पीठ पर ढोकर पांच किमी. तक पैदल चलकर गांव की मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें निजी वाहन से 90 किमी. दूर हल्द्वानी लाया गया।