Awaaz24x7-government

Good Morning India: अमेरिका WHO से बाहर! केरल में 24 साल की युवती को फांसी की सजा, उत्तराखण्ड में कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंकी मिली बच्ची

Good Morning India: America out of WHO! 24 year old girl sentenced to death in Kerala, girl found wrapped in cloth and thrown in bushes in Uttarakhand

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी।
आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में कर्व पर बने देश के पहले केबल-स्टे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा ₹2500 करोड़ की लागत वाले 4 एक्सप्रेसवे के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। वहीं आज ICC अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा। ये मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेला जाएगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। ट्रम्प से पहले जेडी वेंस ने उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। समारोह में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 700 से ज्यादा लीडर्स और हस्तियां मौजूद रहे। शपथ के बाद ट्रम्प ने 30 मिनट भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज से अमेरिकी सरकार की ऑफिशियल पॉलिसी होगी कि देश में सिर्फ दो जेंडर होंगे- पुरुष और महिला।' अपने नागरिकों पर टैक्स लगाने की जगह हम अन्य देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाएंगे। हम उन देशों पर 10 से 20% टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो सालों से हमें लूट रहे हैं। हमें चीन पर 60% टैरिफ लगाना होगा। शायद यह इससे ज्यादा भी हो सकता है।

इधर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सियालदह कोर्ट ने कहा, 'यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला नहीं है। मौत की सजा नहीं दी सकती।' अदालत ने संजय पर 50 हजार का जुर्माना लगाया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए मुआवजा देने को कहा। हालांकि, परिवार ने इसे लेने से मना कर दिया।

उधर ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान होंगे। वे केएल राहुल की जगह लेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने नवंबर-2024 के मेगा ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कहा- पंत IPL के सबसे बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं।

इधर केरल के तिरुअनंतपुरम कोर्ट ने 24 साल की युवती को फांसी की सजा सुनाई। युवती ने अक्टूबर 2022 में आयुर्वेदिक टॉनिक में जहर मिलाकर बॉयफ्रेंड को पिलाया था, 11 दिन बाद उसकी मौत हो गई। युवती की शादी कहीं और तय हो गई, इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए बॉयफ्रेंड की जान ले ली। सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है। लड़की ने उस व्यक्ति को धोखा दिया जो उससे प्यार करता था और इससे समाज में अच्छा संदेश नहीं गया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, बागेश्वर जिले में नगर पालिका क्षेत्र के ठाकुरद्वारा वार्ड छह-सात दिन की बच्ची को कपड़े में लपेटकर झाड़ियों में फेंकी मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उसे उठाकर अपने घर लाए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर धर्मनगरी में पतंगबाजी में चीनी मांझे का प्रयोग बंद होने नाम नहीं ले रहा। लगातार लोग चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। श्यामपुर में भी एक युवक काम से लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके गले पर गहरे घाव हो गए। युवक को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं। 

इधर उत्तराखंड के सभी निकायों की सूरत बदलने के लिए कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने सोमवार को अपना वचन पत्र जारी किया। वचन पत्र जारी करने के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, निकाय चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुरदीप सप्पल, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर जोगी, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।

उधर चमोली जिले के वाइब्रेंट विलेज में स्वरोजगार से जुड़ी 10 महिलाएं दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी। ये महिलाएं आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों के साथ 23 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हाेंगी।