विदेश यात्राः नौवीं बार अमेरिका जायेंगे पीएम मोदी! क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत, बाइडेन के होमटाउन में होगी क्वाड की बैठक

Foreign Travel: PM Modi will visit America for the ninth time! Will attend the fourth summit of Quad leaders, Quad meeting will be held in Biden's hometown

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वह बतौर पीएम 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा करने वाले हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान पीएम मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा। यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी कल 21 सितंबर को डेलावेयर के विलिंगटन में चौथे क्वाड लीडर्स समिट में शिरकत करेंगे। इसके बाद 22 सितंबर को वह न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दौरे के आखिरी दिन यानी 23 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे के बीच भारतीय प्रधानमंत्रियों के इतिहास पर नजर डालते हैं तो मिलता है कि पहले पीएम रहे जवाहर लाल नेहरू अपने कार्यकाल के दौरान 4 बार अमेरिका की यात्रा पर गए थे। मोदी और उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सहित अब तक कुल 9 भारतीय प्रधानमंत्रियों ने आधिकारिक रूप से अमेरिका का दौरा किया है। पीएम रहे मनमोहन सिंह ने 8 बार अमेरिका की यात्रा की, जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 4 बार अमेरिका का दौरा किया। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी भी 4 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा पीएम रही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने (3 बार), पी.वी. नरसिम्हा राव (2 बार), और मोरारजी देसाई व आई.के. गुजराल 1-1 बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं।