Awaaz24x7-government

किसान आंदोलनः नोएडा में जबरदस्त हंगामा! पुलिस ने खाली करवाया दलित प्रेरणा स्थल, हिरासत में लिए गए कई किसान

Farmers movement: Huge uproar in Noida! Police evacuated Dalit Prerna Sthal, many farmers detained

नई दिल्ली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर उतरे हैं। इस बीच किसान नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे हैं। हालांकि प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किसानों को यहां से जबरन हटाया जा रहा है। इसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लग गया है। इस बीच जैसे ही किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, उसके बाद राकेश टिकैत ने ऐलान कर दिया कि वह नोएडा पहुंच रहे हैं। खबरों के मुताबिक पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेकर ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल भेज रही है। करीब पांच बसों में किसानों को जेल ले जाया गया है। किसान यहां पर अपना धरना जारी रखे हुए हैं। इस बीच नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू हो गई है। किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर संयुक्त सीपी संजय कुमार ने कहा कि संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। बता दें कि सोमवार को किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप पड़ा रहा था। दिल्ली और नोएडा के सभी बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि प्रशासन को थोड़ी बहुत कामयाबी मिली और वह किसान नेताओं को सड़क से हटने के लिए मनाने में कामयाब रहे। 1 दिसंबर को अथॉरिटी के साथ किसानों की बातचीत हुई थी। लेकिन यह सफल नहीं रही।