खत्म हुआ वनवासः दिल्ली में भाजपा को बहुमत! प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, केजरीवाल बोले- जनता का फैसला स्वीकार

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं और भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस दौरान नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। बता दें कि दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें जीतना जरूरी है। ऐसे में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया और 47 सीटों पर बढ़त बनाई है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 23 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार ‘जीरो’ पर सिमटती नजर आ रही है। आपको यह भी बता दें कि दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी और यह वनवास अब खत्म हो गया है।
इस बीच जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है। बीजेपी को इस जीत पर बधाई। हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे।