Awaaz24x7-government

छठ पूजा में पीएम मोदी प्रदूषित यमुना में नहीं बल्कि फिल्टर पानी में लगाएंगे डुबकी?खास तौर पर पीएम के लिए तैयार किया गया है कृत्रिम घाट?

During Chhath Puja, will PM Modi take a dip in filtered water and not in the polluted Yamuna? Has an artificial ghat been specially prepared for the PM?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले छठ पूजा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक चौतरफा घिरती नजर आ रही है। अब बीजेपी पर आरोप लग रहा है कि बिहार के वोटरों को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक नकली यमुना और उसके किनारे एक कृत्रिम घाट का निर्माण किया गया है,अब इस नकली यमुना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। यह नकली यमुना जी का घाट विशेष रूप से पीएम मोदी के छठ कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है। यहीं पीएम मोदी छठ मनाएंगे। सबसे चौंकाने वाला दावा यह है कि इस कृत्रिम जलाशय में गंगा जी का पीने वाला (फिल्टर किया हुआ) पानी भरा गया है।


सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अब लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कमेंट पीएम मोदी को घेरते हुए लिखा है कि आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि घाट पर हरी चादर लगाकर असली गंदा पानी छिपाया गया है,एक तरफ दिल्ली और अन्य जगहों पर पूर्वांचलियों को छठ महापर्व के दौरान मलवाला प्रदूषित पानी में पूजा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पीएम मोदी के लिए फिल्टर पानी से नकली घाट का निर्माण कर रही है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वासुदेव घाट पर छठ पूजा से पहले “नकली साफ पानी” पाइपलाइन से लाया गया, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अच्छा माहौल दिखाया जा सके।
वहीं इस मामले में बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप ने 11 साल में दिल्ली को सिर्फ लूटा और अब अपने फेलियर को छिपाने के लिए झूठ फैला रही है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा-आप नेताओं को उसी पानी में डूब जाना चाहिए जिसमें वो राजनीति कर रहे हैं।

वायरल विडियोज में प्रदूषित यमुना के बगल में साफ सुथरा यमुना घाट जो तैयार किया गया है वो असली यमुना का दृश्य नहीं है पीएम मोदी के लिए तैयार किया गया कृत्रिम घाट है,जहां छठ पूजा पर पीएम मोदी का फोटोशूट होगा, जिसको लेकर अब बीजेपी ट्रोल होने से बच नहीं पा रही है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी छठ पूजा का हिस्सा बनने के लिए कल (28 अक्टूबर) दिल्ली की यमुना नदी के वासुदेव घाट पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले इस घाट पर छठ पूजा की जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद इस व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। सीएम ने अधिकारियों को बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने पूरे देश से छठ पूजा में शामिल होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जहां पर भी मौका मिले, सभी को छठ पूजा में शामिल होना चाहिए।