डंपर का कहरः राजस्थान के जयपुर में भयावह हादसा! कार को टक्कर मारने के बाद नशे में धुत्त चालक ने 50 लोगों को रौंदा, 10 की मौत

Dumper wreck: Horrific accident in Jaipur, Rajasthan! Drunk driver crashes into a car and runs over 50 people, killing 10.

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में आज एक डंपर ने कहर बरपाते हुए 50 लोगों को रौंद दिया। इस भयावह हादसे में 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि डंपर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद 4 अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई अन्य के कार के नीचे दबे होने की आशंका है। बताया जाता है कि यह हादसा हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के सामने जो आया उसको रौंदते चला गया, जिससे करीब 50 लोग कुचल गए। ड्राइवर शराब पिए हुआ था। पहली कार को टक्कर मारने के बाद वह रुका भी नहीं और 4 अन्य गाड़ियों में टक्कर मार दिया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डंपर चालक एक से 5 किलोमीटर तक जो मिला, उसे कुचलता चला गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है और मौके का मंजर देख हर कोई सहमा हुआ है।