घिनौनी करतूतः रोशनदान में फोन रखकर युवतियों की अश्लील वीडियो बनाता था युवक! नजर पड़ते ही पुलिस के पास पहुंची युवतियां, एफआईआर दर्ज

Disgusting act: The young man used to make obscene videos of girls by keeping his phone in the skylight! As soon as the girls saw it, they went to the police and registered an FIR

रुद्रपुर। रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने किराए पर रहने वाली युवतियों और महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल यहां ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने दूसरी किराएदार युवतियों के वॉशरूम में मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए। जब इसकी भनक युवतियों को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। युवक की हरकतों का पता उस समय चला जब एक युवती की नजर रोशनदान में रखे मोबाइल पर पड़ी। इसके बाद युवती अपने साथी के साथ पुलिस के पास पहुंची और युवक की करतूतों को बताया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार आवास विकास में एक मकान में मध्यप्रदेश की एक युवती अल्मोड़ा जिले की एक युवती के साथ किराए पर रहती है। दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की युवती ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में कहा कि 12 मार्च की रात वह कंपनी से ड्यूटी करने के बाद कमरे में पहुंची थी। वह कमरे में बने वॉशरूम में गई तो रोशनदान पर एक मोबाइल फोन रखा था। मोबाइल का पिछला कैमरा वॉशरूम की ओर था। इस पर उन्होंने मकान मालिक को फोन करके मौके पर बुलाया और रोशनदान पर रखे मोबाइल का फोटो खींच लिया। इसके बाद वे मकान मालिक के साथ ही बिल्डिंग की छत पर गये तो वहां हरीश चमोला नामक युवक मौजूद था। हरीश भी बिल्डिंग में किराए पर रहता था। उसके हाथ पर वहीं मोबाइल था, जो वॉशरूम के रोशनदान में रखा था। उन्होंने हरीश चमोला के हाथ से मोबाइल लेकर देखा तो उसमें उनकी और साथी की वीडियो मौजूद थी। कुछ वीडीयो हरीश चमोला के मोबाइल में डिलीट फोल्डर में थी। उन्होंने हरीश चमोला का मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी हरीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।