Good Morning India: चंद्रयान-5 मिशन को मंजूरी, चांद पर रोबोट भेजेगा भारत! मोबाइल यूजर्स ध्यान दें- Google बंद करने जा रहा है सालों पुराना पॉपुलर फीचर, धामी कैबिनेट में पांच कुर्सियां खालीं, नए नामों पर चर्चा

Good Morning India: Chandrayaan-5 mission approved, India will send robot to the moon! Mobile users pay attention - Google is going to shut down years old popular feature, five seats vacant in Dhami

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी।   आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे। 3 दिन तक चलने वाले इवेंट में 125 देशों के डेलिगेट्स शामिल होंगे। ग्लोबल लीडर्स जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे। वहीं आज शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के खिलाफ ED ने याचिका लगाई है। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई 2024 को जमानत दी थी।

अब अभी तक की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। अरविंद लंबे समय से बीमार थे, वे सिटी पैलेस के शंभू निवास में रहते थे, यहीं उनका इलाज चल रहा था। महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थे।

इधर केंद्र सरकार ने चांद पर रिसर्च करने के लिए भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-5 को मंजूरी दे दी है। सरकार ने हाल ही में ये बड़ा फैसला किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी.नारायणन ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि भारत का चंद्रयान-4 मिशन कब तक लॉन्च किया जाएगा।

उधर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी-लक्सन वार्ता से पहले, दोनों देशों ने एक व्यापक और पारस्परिक रूप से हितकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की। 

इधर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स की टीम ने ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीत लिया। पहली बार इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हुआ था और पहली ही बार में इंडिया मास्टर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू, सचिन तेंदुलकर और विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की। लेकिन मैच में युवराज सिंह की वेस्टइंडीज मास्टर्स के टीनो वेस्ट से तगड़ी बहस हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

उधर अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को कई तरह की कमाल की सर्विस उपलब्ध करता है। बहुत जल्द गूगल अपनी एक पॉपुलर सर्विस को बंद करने जा रहा है जिससे करोड़ों मोबाइल यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। Google की तरफ से उठाया जाने वाला यह कदम करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर सीधा असर डालेगा। बता दें कि करोड़ों मोबाइल यूजर्स डेली रूटीन लाइफ में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके कई सारे काम करते हैं। चाहे कोई नई जानकारी लेना हो, म्यूजिक सुनना हो, किसी को कॉल लगाना हो जैसे कई सारे काम Google Assistant की मदद से बेहद आसानी से होते हैं। लेकिन जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को इसका सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। गूगल इस साल के आखिरी तक  Google Assistant को बंद करने वाला है।

इधर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने फिदायीन हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है। वहीं पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि 5 सैनिक मारे गए। BLA ने बताया कि उसके लड़ाकों ने बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी जिले में 8 मिलिट्री वाहनों पर सुसाइड बॉम्बिंग की। BLA ने 11 मार्च को ट्रेन हाईजैक की थी, दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना से जुड़े 214 लोगों को मारा गया है। हालांकि पाकिस्तानी आर्मी ने कहा था कि 28 सैनिक मारे गए।

उधर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का ‘ड्रैगन’ स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा। ये 9 महीने से फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 19 मार्च को लेकर धरती पर लौटेगा। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से चार मेंबर की क्रू-10 टीम स्टेशन पहुंची। क्रू-10 के पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, अलेक्सांद्र गोरबुनोव के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में पृथ्वी पर लौटेंगे।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, कैबिनेट मंत्री के पद से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के साथ ही धामी कैबिनेट में फेरबदल की जल्द संभावनाएं बन गई हैं। इस्तीफा प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे राज्यपाल को भेज दिया है। माना जा रहा है कि इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन लेने सोमवार को मुख्यमंत्री दिल्ली जा सकते हैं। तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच कैबिनेट में नए मंत्री बनाए जाने और एक और मंत्री को बदले जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। 23 मार्च को धामी सरकार का तीन साल कार्यकाल पूरा हो रहा है। सूत्र इससे पहले कैबिनेट बदलाव की संभावना जता रहे हैं। धामी कैबिनेट में चार नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

इधर हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में रविवार की रात युवकों के दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चल गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। घायल को अस्पताल में भेजा। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उधर केबिनेट मंत्री पद से प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में सियासी पारा हाई हो गया है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद जहां एक ओर ऋषिकेश में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। इस दौरान बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारे हवा में गूंजे। वहीं दूसरी ओर इस इस्तीफे के साथ देहरादून में मैदानी एकता जिंदाबाद के नारे भी बुलंद किए गए।