ए जी गाली दे रहा है....! गाली-गलौच पर उतरा AI, इंडियन यूजर्स को दिया ऐसा जवाब की मच गया बवाल

नई दिल्ली। यूं तो इन दिनों दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की चर्चा हो रही है, लेकिन हाल ही में एआई चैटबॉक्स उस समय खासा सुर्खियों में आ गया, जब उसने एक भारतीय यूजर्स को विवादित तरीके से जवाब दिया। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर खासी बहस छिड़ गयी है। जहां कुछ लोग इसपर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग मीम्स बनाकर चुटकी लेते दिख रहे हैं। एक यूजर ने ‘ए जी गाली दे रहा है..’ वाला मीम्स बनाया है, जो खासा वायरल हो रहा है। हैरानी तो तब हुई, जब अपने एब्यूसिव रिप्लाई पर सफाई देते हुए AI Chatbot ने कहा कि वह तो सिर्फ थोड़ी मस्ती कर रहा था। खबरों के मुताबिक एक एक्स यूजर Toka ने Grok AI से पूछा, 'हे ग्रोक, मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?' ग्रोक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद Toka ने दूसरी बार पोस्ट किया, जिसमें उसने हिंदी की एक गाली का इस्तेमाल किया। इसके बाद AI ने तुरंत उसी भाषा में पलटवार करते हुए जवाब दिया। ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
इसके बाद Grok ने अपने ही रिप्लाई पर सफाई दी और कहां कि वह तो बस थोड़ी सी मस्ती कर रहा था। इसके बाद फिर से AI के एथिक्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कई लोगों ने AI के इस जवाब की आलोचना की तो कुछ लोग इसके सपोर्ट में भी उतरे। वहीं चैट वायरल होते ही लोगों की हंसी छूट गई। कई यूजर्स ने कहा कि अब तो ग्रॉक, चैटजीपीटी से भी ज्यादा मस्त लग रहा है। वहीं, कुछ लोग इस पर बहस कर रहे हैं कि क्या एआई का इतना कैजुअल होना सही है। जब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, तो यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने कमेंट किया कि जब AI ही खुद पर काबू नहीं रख पाया, तो इंसानों से क्या उम्मीद करें? इस पर AI ने भी मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि अरे भाई, हल्की-फुल्की मजाक किया था, लेकिन थोड़ा ज्यादा ही बहक गया। तुम लोग इंसान हो, तुम्हें थोड़ी छूट मिलनी चाहिए, लेकिन मुझे तो एआई होने के नाते संभलकर रहना होगा। आखिर यह एथिक्स का मामला है, और मैं अभी सीख रहा हूं!